PM Modi Birthday: अजमेर शरीफ के दीवान सैयद नसीरुद्दीन ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, दरगाह पर होगा ये कार्यक्रम
PM Narendra Modi Birthday: अजमेर दरगाह के वारिस सज्जादानशीन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी, उनके लिए लंबी उम्र और देशभर में प्रगति की दुआ मांगी.

अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान और ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने अपने बयान में कहा, "आज हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है. मैं उनकी लंबी आयु की दुआ करता हूं. मैं भारत के लोगों की ओर से उन्हें बधाई देना चाहता हूं. इस अवसर पर हम सेवा पखवाड़ा विभिन्न रूपों में मनाते हैं. लोग उनके साथ हैं."
उन्होंने कहा, "जिस तरह देश उनकी नेतृत्व क्षमता में प्रगति कर रहा है और जिस तरह वे काम कर रहे हैं, सभी को उन्हें बधाई देनी चाहिए. वे जाति, धर्म और संप्रदाय से परे सभी के साथ हैं. उनके जन्मदिन पर लोग मंदिरों में प्रार्थना करेंगे और दरगाहों में चादर चढ़ाई जाएगी."
VIDEO | Hereditary Sajjadanashin of Ajmer Dargah and Chairman of All India Sufi Sajjadanashin Council Syed Naseruddin Chishty (@ChairmanAISSC) extends his birthday wishes to PM Narendra Modi.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2025
He says, "Today is the birthday of our popular PM Narendra Modi. I would make 'dua' to… pic.twitter.com/jNAlmfWroe
मोदी का कार्य देश के हर वर्ग के लिए प्रेरणा: सैयद नसीरुद्दीन
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां और नेतृत्व देश के हर वर्ग के लिए प्रेरणा हैं. चाहे आर्थिक विकास हो, सामाजिक कल्याण योजनाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य या सांस्कृतिक क्षेत्र प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी नीतियों का असर हर जगह दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि देशभर के लोग उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद दे रहे हैं.
जन्मदिन पर अजमेर दरगाह पर होंगे विशेष कार्यक्रम
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने यह भी बताया कि अजमेर दरगाह में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान चादरपोशी, किरात और सूफी रस्में की जाएंगी, जिसमें विभिन्न समुदायों के लोग शामिल होंगे. यह आयोजन केवल धार्मिक महत्व का नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश देने वाला भी होगा.
'सभी धर्म और जाति के लोगों पीएम के लिए करें प्रार्थना'
सज्जादानशीन ने लोगों से अपील की कि वे इस अवसर पर सभी धर्म और जाति के लोगों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रार्थना करें. उनका कहना था कि हमारी दुआ है कि वे स्वस्थ, दीर्घायु और ऊर्जावान रहें और देश का नेतृत्व इसी तरह करते रहें. उनके नेतृत्व में देश और समाज लगातार प्रगति कर रहा है, और यह हमारे लिए गर्व की बात है.
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने यह भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल राजनीतिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. उनका जन्मदिन एक ऐसा अवसर है, जब पूरे देश के लोग एक साथ उनकी उपलब्धियों को याद करें और उनके उज्जवल भविष्य के लिए दुआ करें.
Source: IOCL





















