राजस्थान के बांसवाड़ा में चर्च बना मंदिर और पादरी बन गए पुजारी, सैकड़ों लोगों की हुई घर वापसी
Rajasthan Ghar Wapasi: बांसवाड़ा के एक गांव में 125 साल पुराने चर्च को भैरव मंदिर में बदल दिया गया है. गांव के लगभग 200 लोग जो पहले ईसाई धर्म अपना चुके थे उन्होंने अब हिंदू धर्म अपना लिया है.

Banswara Temple: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक गांव में 125 साल पुराने चर्च को भैरव मंदिर के रूप में बदल दिया गया है. यह मामला बांसवाड़ा के सुडलादूधा गांव का है. इतना ही नहीं इस गांव के लगभग 200 लोग जो पहले ईसाई धर्म अपना चुके थे. उन्होंने अब अपना धर्म अपना लिया है. यानी उनकी घर वापसी हो गई है. यहां के चर्च को न केवल मंदिर बनाया गया बल्कि दीवारों के रंग भी बदले गए हैं और उससे से भी बड़ी बात है कि चर्च के पादरी गौतम गरासिया ही अब मंदिर के पुजारी बन गए हैं.
दरअसल कहा जा रहा है कि सालों पहले यहां ईसाई मिशनरी से प्रभावित होकर पूरे गांव के लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था. देश के साधु-संतों द्वारा सनातन की पुकार और 144 साल बाद प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ से निकली सनातन की बयार से राजस्थान का बांसवाड़ा प्रभावित हुआ और बांसवाड़ा के सुडलादूधा गांव में 125 साल पुराने बने चर्च को फिर से मंदिर में तब्दील कर दिया गया और रविवार (9 मार्च, 2025) को इसका उद्घाटन किया गया है. अब यहां भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना की जा रही है.
चर्च के पादरी बने मंदिर के पुजारी
कभी चर्च में पादरी रहे गौतम गरासिया ने हिंदू धर्म में घर वापसी करने पर बताया कि देश और प्रदेश में बह रही सनातन संस्कृति और महाकुंभ से मिले संदेश के बाद इस गांव के लोगों ने जिन्होंने पूर्व में ईसाई धर्म अपना लिया था अब फिर से हिंदू धर्म अपना रहे हैं. साथ ही गांव में बने हुए 125 साल पुराने चर्च का रूप बदलकर भैरव जी का मंदिर बनाया गया. उन्होंने बताया कि सालों पूर्व यहां ईसाई मिशनरी से प्रभावित होकर पूरे गांव के लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था लेकिन और अब उनके मन में फिर से सनातन संस्कृति की ओर रुख हुआ और अब फिर से वह हिंदू धर्म में लौट आए हैं.
बताया जा रहा है कि आसपास के गांव में भी भोले वाले आदिवासियों को पैसे का मोह देकर जो ईसाई बनाया गया है, उनसे भी संपर्क किया जा रहा है और उनकी भी घर वापसी कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Indore Mhow Violence: महू हिंसा के आरोप में 14 हिरासत में, 7 FIR में 100 बनाए गए आरोपी, NSA के तहत होगी कार्रवाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















