Indore Mhow Violence: महू हिंसा के आरोप में 14 हिरासत में, 7 FIR में 100 बनाए गए आरोपी, NSA के तहत होगी कार्रवाई
Indore Mhow Violence: इंदौर के महू हिंसक घटना में लोगों ने 2 दुकानों, लावारिस मोटरसाइकिलों और कारों में आग लगा दी, जिससे तनाव का माहौल है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है.

Indore Mhow Violence News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में रविवार की रात आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मनाने वाली रैली पर पथराव और आगजनी की घटना के बाद से तनाव का माहौल है. आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक बुलाने की योजना है. ताकि पथराव और आगजनी वाले क्षेत्रों में स्थायी शांति बहाल हो सके.
इस मामले में पुलिस ने अभी तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 7 एफआईआर अभी तक दर्ज हुए है. पुलिस ने 100 ज्यादा लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है. अधिकारियों घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का लोगों को भरोसा दिया है.
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- DM
फिलहाल, इंदौर में स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो खंगाल रही है. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि कुछ आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी,
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हिंसक घटना में 2 दुकानों, कुछ लावारिस मोटरसाइकिलों और कारों में आग लगा दी गई, जिससे तनाव और बढ़ गया. पुलिस ने कहा है कि झड़पों के सही कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच की जाएगी. एक वीडियो में चेहरे पर मास्क पहने हुए अज्ञात व्यक्तियों का एक समूह लाठी-डंडे चलाते और पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रहा है,
अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
महू पुलिस ने शिकायत मिलने पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. अभी तक की सूचना के मुताबिक अभी तक 7 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के अनुसार, "इस मामले में मंगलवार तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. इसके अलावा, अन्य लोगों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. अब महू में पूरी तरह हालात सामान्य है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अभी भी लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की जा रही है."
त्योहारों का मौसम होने से पुलिस अलर्ट
दरअसल, भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में 9 मार्च को जीत के बाद महू में वाहन रैली निकालकर जश्न मनाया जा रहा था. इस दौरान जामा मस्जिद के पास नारे लगाने की बात को लेकर विवाद की स्थिति बन गई, जिसके चलते मारपीट तोड़फोड़ और आगजनी की घटना सामने आई.
इंदौर में पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं उस समय हुई है, जब एक तरफ होली का त्यौहार आ रहा है तो दूसरी तरफ रमजान का महीना भी चल रहा है. अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक वर्ग के लोगों के त्योहारों को देखते हुए महू में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि शांति समिति की बैठक बुलाई जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी विचार विमर्श कर रहे हैं. त्योहारों की वजह से पुलिस अलर्ट पर है.
Harsha Richhariya: मॉडल हर्षा रिछारिया ने फिर दिया विवादित बयान, बोलीं- 'इस देश से इतनी...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























