'राजस्थान का बजट विकसित भारत के लिए सहायक', बोले जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी
Rajasthan Budget 2025: राजस्थान के बजट को विकसित भारत के लिए सहायक बताते हुए MP लुंबाराम चौधरी ने कहा कि यह सभी वर्गों का ध्यान रखता है. बजट में सड़क निर्माण और कृषि मंडियों जैसी परियोजनाएं शामिल हैं.

इस बजट में प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह बजट राजस्थान को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक सिद्ध होगा. यह बजट गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा.
बजट में सिरोही के लिए क्या?
आबूरोड में कन्या महाविद्यालय, करोटी व वाडका में एनीकट निर्माण व मरम्मत कार्य,सेलवाडा, टोकरा, मुंगथला, मंडला नाला - नहरों का निर्माण व मरम्मत कार्य, रेवदर कृषि मंडी में आधुनिक आधारभूत सुविधा कार्य, मंडार में गौण कृषि मंडी, सांचौर से आबूरोड तक स्टेट हाईवे 107 किमी, आबूरोड में रोडवेज बस स्टेंड सम्बन्धी कार्य, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आबूरोड में विभिन्न खेलों के कोर्ट, हॉल और रनिंग ट्रैक का निर्माण करवाना.
'आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है बजट'
बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष चिराग रावल ने कहा कि वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा आज प्रस्तुत किए गए 2025 -26 के आम बजट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के संकल्प की सिद्धि साफ नजर आती है. यह बजट किसानों और महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है. स्वास्थ्य और रोजगार की तरफ विशेष ध्यान दिया गया है. वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा आज पेश किया गया बजट विकसित भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा.
सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















