राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की तैयारी, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिए ये संकेत
Kirodi Lal Meena News: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सिरोही दौरे पर पिछली कांग्रेस सरकार पर किसानों को ठगने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रशासनिक कार्रवाई के संकेत दिए.

पिछली सरकार पर निशाना
किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "पिछली सरकार ने किसानों और युवाओं को ठगने का काम किया." उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार किसानों के हित में जल्द बड़े फैसले लेने जा रही है.
डोटासरा पर गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा पर बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा, "में उनका काला चिट्ठा उजागर करना नहीं चाहता, नहीं तो उनका राजनीतिक भविष्य बर्बाद हो जाएगा." उन्होंने आगे बताया कि एसओजी को इस संबंध में सारी जानकारी सौंप दी गई है और आने वाले दिनों में सच्चाई सामने आ जाएगी. इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.
एसआई भर्ती रद्द मामले पर बयान
एसआई भर्ती रद्द मामले पर मंत्री मीणा ने कहा कि इस पर एक सरकारी कमेटी बनाई गई थी, जिसने यह रिपोर्ट दी कि भर्ती रद्द करना सही नहीं है. मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.
एसआई भर्ती को लेकर साधी चुप्पी
कृषि मंत्री मीणा ने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि सरकार ने इस मुद्दे पर एक मंत्रीमंडलीय उप समिति बना दी है. उस समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि भर्ती रद्द करना सही नहीं होगा. फिलहाल, मामला कोर्ट में है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं लगेगा. उल्लेखनीय है कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बार-बार एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग की थी. इससे पहले, मंत्री मीणा का सिरोही पहुंचने पर सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी और विधायक समाराम गरासिया भी मंत्री मीणा के साथ मौजूद रहे.
टॉप हेडलाइंस

