Jodhpur News: जोधपुर की 47 ट्रेनों का नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से होगा लागू, जयपुर इंटरसिटी अब पाली से चलेगी
Rajasthan News: रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इनमें सबसे बड़ा बदलाव जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी को पाली तक बढ़ाकर किया गया. रेल मंत्रालय ने नई ट्रेनों की सौगात भी दी है.

Jodhpur Train News: ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर खास है, क्योंकि 1 अक्टूबर से ट्रेन का टाइम टेबल बदलने जा रहा है. रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इनमें सबसे बड़ा बदलाव जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी को पाली तक बढ़ाकर किया गया. साथ ही ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर मौजूदा समय से 5-10 मिनट का बदलाव भी किया गया. यह बदलाव साल 2019 के बाद हुआ, जिसे 1 अक्टूबर से लागू किया जाएगा. नए टाइम टेबल के अनुसार जोधपुर (Jodhpur) सिटी स्टेशन की 39 ट्रेन, भगत की कोठी की 8 ट्रेन, मेड़ता रोड की 24 ट्रेन, बाड़मेर (Barmer) की 12ट्रेन और जैसलमेर की 5 ट्रेनों का समय बदला गया.
जानें कौन-सी नई ट्रेनें चलेगी?
इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने नई ट्रेनों की सौगात भी दी है. इसके तहत एक नई ट्रेन दादर-भगत की कोठी के लिए 25 सितंबर से शुरू की गई. वहीं अगले साल मार्च में दो जोड़ी नई ट्रेनें 25 से 30 मार्च से संचालित होगी. गाड़ी संख्या 20487 बाड़मेर-दिल्ली वाया जोधपुर-जयपुर सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार 28 मार्च से चलेगी. गाड़ी संख्या 22488 दिल्ली-बाड़मेर वाया जयपुर-जोधपुर सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और मंगलवार को 25 मार्च से चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर-जयपुर वाया जोधपुर सप्ताह में 5 दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 29 मार्च से चलेगी. गाड़ी संख्या 20490 जयपुर-बाड़मेर वाया जोधपुर सप्ताह में 5 दिन चलेगी. सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 30 मार्च से संचालन होगा. 5 ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चलेगी.
ये ट्रेनें देरी से चलेगी
- बाड़मेर-हरिद्वार 40 मिनट देरी से सुबह 11:45 बजे.
- संपर्क क्रांति शाम 7:40 की जगह रात 8:00 बजे.
- गुवाहाटी देर रात 2:50 की जगह अलसुबह 4 बजे.
- हावड़ा सुपरफास्ट 45 मिनट देरी से रात 11:55 बजे.
- जम्मूतवी 25 मिनट की देरी से सुबह 4 बजे चलेगी.
3 ट्रेनों के संचालन के दिन में बदलाव
- गाड़ी संख्या 15631 बाड़मेर-गुहावटी साप्ताहिक अब हर रविवार की जगह सोमवार को चलेगी.
- गाड़ी 22664 जोधपुर-चेन्नई सुपरफास्ट साप्ताहिक हर सोम की जगह मंगलवार को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी सप्ताह में अब सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी.
Jodhpur: 30 सितंबर से बरकतुल्ला खां स्टेडियम में लगेंगे छक्के, पहुंचने लगे लीजेंड्स लीग के खिलाड़ी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























