झालावाड़ हादसे को लेकर भजनलाल सरकार पर भड़के सचिन पायलट, बोले- 'इससे बुरा और क्या...'
Sachin Pilot On Jhalawar Incident: झालावाड़ के एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई. इसको लेकर विपक्ष सरकार को निशाने पर ले रहा है.

राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की जान चली गई. वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष भजनलाल शर्मा सरकार पर हमलावर है. झालावाड़ की घटना को लेकर अब पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस हादसे से बुरा और क्या हो सकता है.
सचिन पायलट ने कहा, "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है मासूम बच्चों की ऐसे जान जाना. ऐसी लापरवाही जो हुई है उसकी जांच होनी चाहिए. सरकार को चाहिए मानसून के बाद जहां-जहां शैक्षिक संस्थानों में कमी आई है, जहां मरम्मत की जरूरत है."
झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस हादसे में अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 25, 2025
शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
साथ ही, घायल बच्चों के शीघ्र और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।…
'दोषियों खिलाफ हो सख्त कार्रवाई'
उन्होंने कहा कि इस लापरवाही से बचने के लिए पूरे प्रदेश का ऑडिट करना चाहिए. इस घटना के दोषियों खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. इस लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
'लापरवाही की हो जांच'
वहीं सरकार के मंत्री झालावाड़ की घटना को लेकर पूर्व की कांग्रेस सरकार के काम को दोष दे रहे हैं. इस पर सचिन पायलट ने कहा, "डेढ़ साल से बीजेपी की सरकार है. ऐसी घटना के बाद आरोप लगाना गलत है. अगर लापरवाही हुई है तो जांच होनी चाहिए."
'इससे बुरा हादसा और क्या हो सकता है'
पायलट ने कहा, "पूरे प्रदेश में ऑडिट होना चाहिए. उसे सुधारना चाहिए, मासूम बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. उनके सिर पर छत गिर जाए इससे बुरा हादसा क्या हो सकता है. सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए दोषियों को सजा देनी चाहिए."
Source: IOCL






















