Jodhpur: पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों का आशियाना गिराने का मामला, गहलोत सरकार ने लिया ये एक्शन
Rajasthan News: जोधपुर में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना नोटिस दिए अचानक जोधपुर विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की.

Jodhpur News: पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों का आशियाना गिराने के मामले में अशोक गहलोत सरकार का एक्शन शुरू हो गया है. पहली गाज जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के कमिश्नर नवनीत कुमार पर गिरी है. गहलोत सरकार ने आरएएस अधिकारी नवनीत कुमार को एपीओ (APO) कर दिया है. नवनीत कुमार पिछले 6 महीनों से जेडीए में कमिश्नर पद पर तैनात थे. पदस्थापना की प्रतीक्षा के दौरान नवनीत कुमार का मुख्यालय कार्मिक विभाग कार्यालय जयपुर रहेगा. पहले भी आरएएस अधिकारी अपने कार्यकाल में तीन बार एपीओ रह चुके हैं.
जेडीए कमिश्नर नवनीत कुमार एक बार फिर APO
बुलडोजर की कार्रवाई पर जेडीए लगातार सफाई दे रहा है. बुलडोजर की कार्रवाई से 15 दिन पहले पाक विस्थापितों को नोटिस दिए गए थे. पाक विस्थापितों का आरोप लगाया है कि बिना नोटिस दिए अचानक कार्रवाई की गई. आशियाना टूटने से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. जोधपुर विकास प्राधिकरण ने चौका क्षेत्र के राजीव गांधी आवासीय कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी. पाक विस्थापित परिवारों के मकानों को अवैध बताकर ध्वस्त कर दिया गया.
पाक शरणार्थियों का मकान तोड़े जाने का मामला
जेडीए की कार्रवाई का पाक विस्थापितों ने विरोध किया. मौके पर हंगामा और पथराव भी हुआ. पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के आशियाने तोड़े जाने का मामला अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया था. पाक विस्थापित हिंदू परिवार पिछले चार दिनों से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. छोटे बच्चे, महिलाएं और पुरुष बेघर हो गए हैं. जोधपुर एम्स के पास धर्मार्थ की जमीन को कागजों में बेचने पर जेडीए की फजीहत हो चुकी है. 56 बीघा जमीन 54 साल पहले आयुर्वेद औषधालय के नाम पर सरकार से निशुल्क हासिल की गई. अब इस जमीन को कृषि में परिवर्तन करने के बाद सरकार से अनुमति लेकर बेच दिया गया. धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद जेडीए उपायुक्त को सस्पेंड किया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























