राजस्थान में जाट समाज की हुंकार, OBC आरक्षण की मांग पर 29 जून को बड़ी सभा, क्या होगा फैसला?
Jat Community in Rajasthan: राजस्थान में जाट समाज केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर 29 जून को भरतपुर के डेहरा मोड़ पर हुंकार रैली आयोजित कर रहा है.

Bharatpur News: राजस्थान में फिर एक बार आरक्षण की मांग को लेकर जाट समाज द्वारा हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा है. राजस्थान के तीन जिलों भरतपुर, डीग और धौलपुर को छोड़कर सभी जिलों के जाट समाज को केंद्र में ओबीसी के आरक्षण का लाभ मिलता है.
केंद्र में तीन जिलों का जाट समाज आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर के डेहरा मोड़ पर 29 जून को हुंकार सभा आयोजित करने जा रहा है.
आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी
हुंकार रैली में अधिक से अधिक लोगों को लाने के लिए आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा गांव-गांव जाकर पीला चावल बांटकर लोगों को न्योता दिया जा रहा है. हुंकार सभा में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी.
जाट समाज की यह है चार सूत्रीय मांग
1- तीनों जिलों के जाट समाज को केंद्र में आरक्षण दिया जाए.
2- वर्ष 2015 से 2017 के बीच विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद नियुक्ति नहीं दी है. उन्हें नियुक्ति दी जाए.
3- महाराजा सूरजमल कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए.
4- पूर्व में आंदोलन के दौरान जो मुकदमे लोगों पर लगे हैं. उन्हें वापस लिया जाए.
इन मांगों को लेकर जाट समाज आंदोलन की तैयारी कर रहा है. जिसमें सबसे बड़ी मांग केंद्र की OBC में भरतपुर, धौलपुर और डीग जिले के जाट समाज को शामिल करने की रहेगी.
गांव - गांव जाकर पीले चावल बांट कर दिया निमंत्रण
आज प्रमुख रूप से खेड़ली देवी सिंह, भदीरा, बेहरामदा, रायशीष, कबई, बैलारा, खटोती सहित कई गांवों में पीले चावल बांटे. साथ ही लोगों को हुंकार सभा में आने का न्योता दिया. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग हुंकार सभा में पहुंच सकें और हुंकार सभा में आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी.
क्या कहना है संयोजक का?
आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा कि भरतपुर, धौलपुर और डीग जिले के जाटों को केंद्र में OBC के आरक्षण की मांग को लेकर 29 जून को डहरा मोड़ के पास हुंकार सभा आयोजित की जाएगी. जिसकी तैयारियां चल रही हैं. आज भरतपुर और डीग जिले के कई गांवों में पीले चावल बांटकर लोगों को हुंकार सभा में आने का न्योता दिया गया.
Source: IOCL























