Jalore News: जालौर में मूसलाधार बारिश से हाहाकार, सड़कें बनीं तालाब, अलर्ट जारी
Jalore Rain News: जालौर जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं और निचले इलाकों में पानी भर गया. कई नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे आवागमन बाधित हुआ है.

जालौर जिले में पिछले दो-तीन दिन से मानसून सक्रिय है और रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है, जालौर जिला मुख्यालय पर दोपहर को शुरू हुई तेज मूसलाधार बारिश के चलते शहर की सड़क तालाब में तब्दील हो गई और निचले इलाकों में भी जलभराव की स्थिति बन गई.
सिर्फ 2 घंटे तक हुई झमाझम बारिश से शहर की सड़के और निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए जिससे जनजीवन ख़ासा प्रभावित हुआ, मौसम विभाग की ओर से जिले में कल और आज जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की संभावना बताई गई थी.
कॉलोनी में हो गया जलभराव
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद दोपहर को हुई तेज मूसलाधार बारिश से सड़कें जलमग्न नजर आई जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट रोड , कलेक्ट्रेट बागोड़ा रोड, बस स्टैंड, कॉलेज रोड, शिवाजी नगर कॉलोनी, महादेव नगर ,कृष्णा कॉलोनी आईटीआई कॉलोनी ज्योतिबा फुले नगर, निचले इलाकों सहित कॉलोनी में जलभराव हो गया. जिसकी वजह से आवागमन में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और वाहनों के आवागमन में भी भारी परेशानियों हुई.
आवागमन करने में हो गई रुकावट
जिले के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से कई नदी नाले उफान पर है और बारिश के चलते लगातार नदी नालों में पानी का वेग बढ़ने के साथ ही पानी की आवक जारी है. इसके अलावा जिले के सायला क्षेत्र में भी हुई मूसलाधार बारिश के चलते उम्मेदाबाद बस स्टैंड पर जालौर बाड़मेर स्टेट हाईवे पर जल भरा हुआ जिस मार्ग अवरुद्ध हो गया, दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, उम्मेदाबाद केशवना रपट पर भी पानी का तेज वेग के साथ पानी का बहाव हुआ जिससे आवागमन बंद हो गया. सायला के वीराना रपट पर भी पानी का बहाव हो रहा है जिससे यहां भी लोगों को आवागमन करने में रुकावट हो गई है.
जल भराव वाले क्षेत्र से दूर रहने की की जा रही है अपील
पिछले 24 घंटे में जिले में औसत 27 व सबसे अधिक भीनमाल में 59 व सांचौर में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा सायला में 34 मिलीमीटर आहोर में 6 मिली मीटर रानीवाड़ा में 36 मिलीमीटर और भाद्राजून में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. रविवार (31 अगस्त) दोपहर में अचानक मौसम सक्रिय हुआ, जिला मुख्यालय पर तेज मूसलाधार बारिश शुरू हुई. इधर प्रशासन की ओर से लगातार बारिश के अलर्ट को देखते हुए आमजन से नदी नालों के बहाव क्षेत्र आवागमन नहीं करने और वाहनों को नहीं डालने, जल भराव वाले क्षेत्र से दूर रहने की अपील की जा रही है. ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटनाओं से बचा जा सके.
Source: IOCL























