जयपुर समारोह: मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजन के साथ 1000 दीपों से शहरवासी करेंगे महाआरती
Jaipur Foundation Day: जयपुर समारोह की शुरुआत होने वाली है. जयपुर 297 साल का हो गया है. इस अवसर पर पूरे एक महीने तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Jaipur News: जयपुर समारोह की शुरुआत कल से शुरू हो रही है. इस बार ग्रेटर नगर निगम बड़े कार्यक्रम करने जा रहा है. ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने बताया कि जयपुर 297 वर्ष का हो गया है. इसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. यह एक कार्यक्रम पूरे एक महीने तक चलेगा.
इतना ही नहीं, नगर निगम की टीमों द्वारा स्क्रैप को इकट्ठा कर उसे रीसाइकल कर उसमें बीज डालकर निमंत्रण पत्र बनाये जाएंगे, जिससे रीसायकल पेपर जहां भी गिरे वहां उन बीजों से पौधे उग सकें.
वहीं, देश और दुनिया भर के मेयर 16 से 18 दिसम्बर तक मेयर समागम में आएंगे. जिसमें देशभर के मेयर जयपुर आकर जयपुर की खूबसूरती को निहार सकेंगे. मेयर ने बताया कि किसी भी समारोह की स्वच्छता से की जाती है, इसलिये स्वच्छता सप्ताह का भी आयोजन किया जायेगा साथ ही कठपुतली नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य, जयपुर का जायका सहित कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
कब बसा था जयपुर शहर?
जानकारी के अनुसार जयपुर शहर की स्थापना महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 18 नवंबर 1727 को की थी. 18 नवंबर की शाम 5.00 से 7.00 बजे स्टेच्यू सर्किल पर दीपदान का कार्यक्रम एवं रोशनी से सजावट की जायेगी. मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश पूजन के साथ गज पूजा 1000 दीपों से शहरवासियों द्वारा महाआरती की जाएगी. उसके बाद 21 नवंबर 2024 को स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. इसके अन्तर्गत प्रत्येक जोन में वार्ड स्तर पर स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले वार्ड को सम्मानित किया जायेगा.
यहां होंगे कार्यक्रम
इसके अतिरिक्त विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे राम ही सुर भजन प्रतियोगिता, प्रेम रामायण कार्यक्रम 16 दिसंबर 2024 को बिड़ला ऑडिटोरियम, मयूरी प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे. विभिन्न आर्ट्स, सामानों की प्रदर्शनी भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'भंगी, नीच, भिखारी और मंगनी जैसे शब्द अपमानजनक नहीं', इस मामले में राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
Source: IOCL
























