250 अफसर-कर्मचारियों की 22 टीमें तैनात
एक्सप्लोरर
55 प्लॉट, शॉपिंग मॉल, कॉम्प्लेक्स और 2 फार्महाउस! सरकारी इंजीनियर ने बटोरी इतनी संपत्ति, ACB भी शॉक्ड
Jaipur News: जयपुर में ACB ने PHED इंजीनियर अशोक जांगिड़ के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की अवैध संपत्ति, भूखंड, मॉल, फार्म हाउस और कीमती गहने जब्त किए.

जयपुर में ACB का छापा: इंजीनियर की करोड़ों की संपत्ति बेनकाब
Source : Mohd Moin
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में भ्रष्टाचार के आरोपी पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर अशोक कुमार जांगिड़ के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी लगातार जारी है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक के कई ठिकानों पर रविवार को छापेमारी की.
छह जिलों में आरोपी इंजीनियर के 13 ठिकानों पर लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन में अब तक चार करोड़ रुपये की माइनिंग मशीनरी, करोड़ों की कीमत के 55 आवासीय भूखंड, निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल, तीन मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और 30 बीघा के दो फार्म हाउस पाए गए हैं.
इसके साथ ही 35 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और दो लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं. छापेमारी की कार्रवाई रविवार (20 अप्रैल) सुबह से चल रही है. यह कार्रवाई सोमवार (21 अप्रैल) शाम तक जारी रहने की उम्मीद है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिकायत मिलने पर आरोपी इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया था.
इस मामले में रविवार सुबह जयपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, अजमेर, पावटा और मालपुरा में एक ही समय पर तेरह लोगों पर छापेमारी शुरू की गई. छापेमारी में एंटी करप्शन ब्यूरो के 250 अधिकारियों और कर्मचारियों की 22 टीमें लगाई गई हैं. आरोपी इंजीनियर अशोक कुमार जांगिड़ बांसवाड़ा में तैनात था. शिकायत पर की गई शुरुआती जांच में उसके पास 12 करोड़ रुपये की संपत्तियां होने की जानकारी मिली. इसके बाद केस दर्ज कर छापेमारी की गई.
आरोपी इंजीनियर और उसके परिवार के 22 बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी मिली. इन बैंक अकाउंट में लगभग 21 लाख रुपये जमा हैं. इसके अलावा, दो बैंक लॉकर के बारे में भी पता चला है. हालांकि, बैंक लॉकर्स को अभी खोला नहीं जा सका है. आरोपी इंजीनियर की तमाम बेनामी संपत्तियां होने की भी जानकारी मिली है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इस बारे में बाद में जांच करेगी. एसीबी का यह सर्च ऑपरेशन एडिशनल डायरेक्टर जनरल स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में चल रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL






















