Jodhpur: रेलवे और डाक विभाग ने शुरू की ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट कार्गो सर्विस, जानें कैसे भेज पाएंगे घर बैठे सामान
Indian Rail ने जोधपुर में Department of post के साथ गुरुवार को संयुक्त रूप से पार्सल प्रोडक्ट कार्गो सेवा शुरू की. डीआरएम गीतिका पांडेय ने इस सेवा का शुभारंभ सूर्यनगरी एक्सप्रेस से सामान भेजकर किया.

Jodhpur: केंद्र सरकार की गति शक्ति योजना के तहत भारतीय रेलवे व डाक विभाग की ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना (जेपीपी) के तहत जोधपुर से कार्गो सर्विस की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन डीआरएम गीतिका पांडेय ने गुरुवार को यहां जोधपुर रेलवे स्टेशन पर किया. योजना के प्रारंभ में सूर्यनगरी एक्सप्रेस से सर्जिकल सामान से संबंधित पार्सल बांद्रा टर्मिनस के लिए रवाना हुए. मुख्य रेलवे स्टेशन पर डाक विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डीआरएम ने ट्रेन नंबर 12479, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस सुपरफास्ट के लगेज वान की पूजा करने के बाद फीता काटकर ज्वाइंट पार्सल प्रॉडक्ट योजना का श्रीगणेश किया.
पहला पार्सल भेजा गया बांद्रा टर्मिनस
इस अवसर पर पांडेय ने बताया कि कार्गो सर्विस के तहत पहला पार्सल बांद्रा टर्मिनस भेजा गया है जिसमें सर्जरी से जुड़े अठारह सौ किलो वजन के सामान भेजे गए हैं, जिससे रेलवे को 15 हजार 610 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. डीआरएम ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से इस परियोजना के लिये नई पार्सल दरें निर्धारित की गई हैं. इसी के आधार पर डाक विभाग की ओर से माल पार्सल में बुक करवाया जाएगा.
रेलवे ने शुरू की डाक विभाग के साथ जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना
भारतीय रेल अब पार्सल की डोर टू डोर डिलीवरी करने जा रही है. इसके लिए डाक विभाग के साथ जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना शुरू की गई है. रेलवे से पार्सल भेजने के लिए पहले तो पार्सल लेकर रेलवे के ऑफिस तक पहुंचे और फिर पार्सल बिना टूट के पहुंच जाए, इसकी गारंटी नहीं होती थी. छोटे व्यापारी व आम लोग नाजुक सामान रेलवे के पार्षद से भेजने का रिस्क नहीं सकते थे अब इन सब परेशानियों को दूर करके रेलवे छोटे व्यापारियों के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म बनाया है जिससे पार्सल सही सलामत जिस शहर में जिस व्यक्ति तक पहुंचाना है पहुंच जाएगा. जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना मैं भारतीय रेलवे का साथ भारतीय डाक विभाग दे रहा है क्योंकि देश भर में भारतीय डाक विभाग व रेलवे का बहुत बड़ा नेटवर्क है. उसी नेटवर्क को एक बार फिर इनकम बढ़ाने के लिए एक्टिव किया जा रहा हैं. भारतीय रेल से एक जगह से दूसरी जगह कम समय में पार्सल पहुंचाया जाएगा. वहां से पोस्टमैन उस पार्सल को लेकर निश्चित स्थान पर पहुंच आएगा. इससे भारतीय रेलवे व भारतीय डाक विभाग की इनकम बढ़ेगी. इस ज्वाइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना के तहत पार्सल भेजने के समय प्राइवेट कोरियर कंपनी की तरह बीमा की सुविधा भी मिलेगी.
पार्सल बुक करते समय इन बातों का रखें खयाल
-पार्सल बुक करने के लिए अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पार्सल सुपरवाइजर से संपर्क कर सकते हैं या रेलवे के वेबसाइट पर जा कर बुक कर सकते हैं.
-पार्सल बुकिंग करते समय रेलवे की ओर से उपभोक्ता को रसीद दी जाती है. जिसके आधार पर वे अपने पार्सल के करंट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.
-पोस्टमैन पार्सल को एक सीमित समय के अंदर ही कलेक्ट करेंगे.
-अगर इस दौरान उपभोक्ता ने देरी की तो उन्हें वार्फेज चार्ज देने होंगे.
– निर्धारित ट्रेन की रवानगी से 4 घंटे पहले तक पार्सल बुक किया जा सकता है.
-इस वेबसाइट पर जा कर पार्सल बुक कर सकते हैं, parcel.indianrail.gov.in
क्या है जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट योजना?
इस योजना के माध्यम से पार्सल को घर से ले जाया जाएगा और जिस शहर में पहुंचाना है वहां तक डिलीवरी हो जाएगी. रेलवे पार्सल के माध्यम से सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजता है, लेकिन इस योजना के अंतर्गत रेलवे डाक विभाग के माध्यम से पार्सल को घर से उठाएगा और जिस शहर में जिस व्यक्ति के पास पहुंचाना है उसे डाक विभाग का कर्मचारी ही पहुंचाएगा. यानी पार्सल रेलवे पार्सल ऑफिस में लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. भारतीय रेल ने पार्सल को सुरक्षित पहुंचाने के लिए अलग-अलग बॉक्स बनवाए गए हैं इनमें सर्जिकल एंटीक्राफ्ट कांच का सामान दे सकेंगे.
मॉडर्न टेक्नोलॉजी का किया जा रहा इस्तेमाल
स्टेशन पर हैंडलिंग के लिए पार्सल कार्यालय में भी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से युक्त टेबल की व्यवस्था की जा रही है. यहां प्लेटफार्म पर ट्रांसफर यूनिट, रोलर ट्रॉली, ट्रॉली स्केटिंग, एरिया, बौंडेड एरिया ,और कन्वेयर सिस्टम आदि सेट किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-Mahashivratri 2023: जोधपुर में शिव बारात निकालने की परमिशन देने से प्रशासन का इनकार, HC ने कलेक्टर-कमिश्नर से मांगा जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















