राजस्थान के दूदू में भीषण सड़क हादसा, कुंभ में स्नान करने जा रहे 8 लोगों की मौत
Dudu Road Accident: दूदू में भीषण सड़क दुर्घटना में एक रोडवेज बस और एक ईको कार की टक्कर में 8 लोगों की मौत. अजमेर से जयपुर जा रही ईको कार में भीलवाड़ा के 8 लोग महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे थे.

Rajasthan Road Accident: राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर के दूदू इलाके में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की जान चली गई. इस भीषण हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 3:45 बजे हुई, जब जयपुर से अजमेर जा रही एक रोडवेज बस का टायर अचानक फट गया और बस बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी दिशा में आ रही एक कार से टकरा गई.
इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. पूरी तरह से पिचक गई, टक्कर इतनी जोरदार थी जिससे कार में सवार सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्द नाक भीषण दुर्घटना जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौखमपुरा के पास हुई, जहां दुर्घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को, बल्कि पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया. सड़क पर पड़े शव और क्षतिग्रस्त कार ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया.
ईको कार पूरी तरह से पिचक गई
जब दुर्घटना हुई, तो जयपुर की ओर से जोधपुर डिपो की रोडवेज बस तेज गति से आ रही थी. जबकि दूसरी ओर अजमेर से जयपुर की ओर जा रही ईको कार में भीलवाड़ा जिले के 8 लोग सवार थे, जो महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे थे. इस दौरान अचानक बस का ड्राइवर साइड का टायर फट गया और बस बेकाबू हो गई.
बस डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रही ईको कार से टकराई. हादसा इतना भयंकर था कि ईको कार पूरी तरह से पिचक गई. कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. मृतकों की पहचान भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र की कोटड़ी इलाके के रहने वाले के रूप में हुई है.
मृतकों में दिनेश कुमार पुत्र मदनलाल रेगर, सुरेश रेगर पुत्र मदनलाल रेगर, बबलू मेवाड़ा पुत्र मदन मेवाड़ा, किशन पुत्र जानकी लाल, रविकांत पुत्र मदनलाल, बाबू रेगर पुत्र मदनलाल, नारायण लाल बैरवा निवासी बड़लियास (भीलवाड़ा) और प्रमोद सुथार पुत्र मूलचंद निवासी मुकुंदपुरिया (भीलवाड़ा) शामिल हैं. यह सभी लोग भीलवाड़ा से महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, नारायण लाल बैरवा सहारा इंडिया में काम करते थे, जबकि सुरेश रेगर एक मोबाइल शॉप पर काम करते थे. इस हादसे ने न केवल मृतकों के परिवारों को शोक में डुबो दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र में मातम छा गया. मृतकों के परिवारजन और करीबी इस दुःखद घटना से गहरे आहत हैं.
महाकुंभ जाने के लिए निकले हुए थे इक्कों सवार
मृतकों के परिवारों के अनुसार, वे सभी लोग महाकुंभ के धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रहे थे , जो हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है. इस मेला में लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं . मान्यता है कि कुंभ में स्नान करने से जाने अनजाने में हुए पापों से मुक्त होने ओर सनातन धर्म की पालना का मार्ग है .
दर्दनाक हादसा ऐसे हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के बारे में जानकारी दी, जिसमें ईसाक खान और प्रहलाद ने बताया कि जब बस का टायर फटा, तो ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और बस डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा में आ गई. इसके बाद उसने ईको कार को टक्कर मारी, जिससे कार में सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए. कार के भीतर फंसे शवों को बाहर निकालने में काफी समय लग गया, क्योंकि कार पूरी तरह से पिचक गई थी जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हुए लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया .
शुक्रवार को होगा पोस्टमार्टम
पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया गया. चूंकि 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं 6 लोग गाड़ी के अंदर कराह रहे थे. ऐसे में तत्काल घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया गया है. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों और मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा.
भीलवारा से सुरेंदर सागर की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में BJP और AAP पर शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा, जानें क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















