Rajasthan: 'मुगलों की वजह से बदली शादी में सात फेरों की परंपरा', BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान
Bal Mukund Acharya on Mughals: हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का बयान एक बार फिर चर्चाओं में है. उन्होंने कहा कि मुगलों के नाम पर किसी शहर या सड़क का नाम भी नहीं होना चाहिए.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में रहते है. एक बार फिर उनके बयान की चर्चाएं जोरों पर है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि पहले भारत में शादी में होने वाले फेरे सूर्य को साक्षी मानते हुए दिन में हुआ करते थे. लेकिन जब मुगलों ने भारत पर आक्रणण किए तो शादी और फेरे की रस्म होना बंद हो गई. क्योंकि दिन में मुगल बहन-बेटियों को उठाकर ले जाते थे. इसके बाद रात में बहन-बेटियों को छिपाकर शादी फेरे की रस्म की जाने लगी.
‘अत्याचारियों का उल्लेख करना गलत’
वहीं जब बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य से पूछा गया कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बयान दिया कि अकबर को उन्होंने दुराचार बलात्कारी बताया और कहा कि वो सुन्दर महिलाओं को लाकर उनसे दुराचार करते थे इसपर बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि हम सभी मुगलों का इतिहास जानते हैं. बेटे ने पिता को जेल में डाल दिया और शासन किया. वे अत्याचारी थे. हम उन्हें महान लोगों के रूप में कैसे देख सकते हैं? वे लूटपाट और व्यभिचार करते थे.
शिक्षाविदों और उनके नाम पर बने स्थानों में ऐसे अत्याचारियों का उल्लेख करना मुझे गलत लगता है. शिक्षाविदों में हमें अपनी संस्कृति और पूर्वजों के इतिहास के बारे में सीखना चाहिए. हम ऐसे अत्याचारियों के समर्थन में नहीं हैं और हमें उनके बारे में चर्चा नहीं करनी चाहिए. सिलेबस में इनको पढ़ाना तो बहुत दूर की बात है.
‘मुगलों के नाम सड़क या शहर का नाम ना हो’
विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आगे कहा कि सिलेबस से मुगलों के नामों को हटाकर उनकी जगह देश के वीरों के बारे में सिलेबस में दिया जाए. वहीं मुगलों के नाम पर किसी शहर या सड़क का नाम भी नहीं होना चाहिए. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार अपने बयानों की वजह से विधायक बालमुकुंद आचार्य सुर्खियां में आ चुके है. विधायक बनने बाद ही सबसे पहले उन्होंने नॉन वेज होटलों को बंद करने के लिए कहा था. इसके बाद उन्होंने छात्राओं के हिजाब पहनने पर बयान दिया था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: आसमान से लोगों पर मौत बनकर गिरी बिजली, सात लोगों ने गंवाई जान, ओले गिरने की भी चेतावनी जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















