भरतपुर से कांवड़ लेकर लौट रहे 3 कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख
Bharatpur News: हादसे के दौरान चार श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे, जबकि चार अन्य पैदल कावड़ लेकर चल रहे थे. उन्हें आज गुरुवार को गंगाजल लेकर अपने गांव पहुंचना था.

राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना के रहने वाले आठ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा कांवड़ लेने के लिए उत्तर प्रदेश के सोरोंजी गए थे. सोरोंजी से गंगाजल लेकर जब यह लोग लौट रहे थे तो इसी दौरान मथुरा में एक असंतुलित ट्रक के ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा जाने से तीन कांवड़ियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक बयाना थाना क्षेत्र के गांव लहचोरा के आठ लोग 5 अगस्त को श्रावण का माह होने के कारण कांवड़ लेकर लौट रहे थे तो बुधवार आधी रात को मथुरा जिले के जमुनापार थाना अंतर्गत नगला सीरिया गांव के पास जयपुर-बरेली बाईपास पर अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर तोड़ते हुए कावड़ ला रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी.
ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया और एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
इन 3 लोगों की हुई मौत
मृतक श्रद्धालुओं की पहचान भरतपुर के लहचोरा गांव निवासी बबली राजपूत (45), भीम सिंह धाकड़ (50) और उनके भतीजे भूपेंद्र धाकड़ (35) के रूप में हुई है. जबकि मृतक बबली राजपूत के घायल भतीजे सोनू राजपूत (27) का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना व्यक्त की
इस दर्दनाक हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "यह बेहद दुखद है कि मथुरा में कांवड़ लाते समय भरतपुर ज़िले के तीन कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की ट्रक से टक्कर में मौत हो गई."
पूर्व सीएम गहलोत ने आगे लिखा, "मैं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. मैं इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों की सुरक्षा की कामना करता हूं."
पुलिस ने क्या कहा?
घटना को लेकर जमुनापार थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया कि कुछ श्रद्धालु सोरोंजी से गंगाजल लेकर अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे, जबकि कुछ पीछे-पीछे दौड़ रहे थे. अचानक सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रक असंतुलित होकर हाईवे पर डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया है.
हादसे के दौरान चार श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे, जबकि चार अन्य पैदल कावड़ लेकर चल रहे थे. उन्हें आज गुरुवार को गंगाजल लेकर अपने गांव पहुंचना था. थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में लिया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















