Jodhpur News: जोधपुर में पैदल यात्रियों के लिए जेब्रा लाइन का होगा फिर से निर्माण, विभाग को लिखा गया पत्र
जोधपुर में एबीपी न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) चैनसिंह महेचा ने खबर पर संज्ञान लिया है और आश्वासन दिया है कि पैदल यात्रियों को हो रही असुविधा को दूर किया जाएगा.

Jodhpur News: जोधपुर में एबीपी न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) चैनसिंह महेचा ने कहा है कि पैदल यात्रियों को हो रही असुविधा की जानकारी मिली है. हम समस्या को हल करने की दिशा में जल्द कार्रवाई कर रहे हैं. पैदल चलने वाले लोगों के लिए जेब्रा लाइन का फिर से निर्माण होगा. विभाग को पत्र लिख दिया गया है और जल्द से जल्द जेब्रा लाइन को व्यवस्थित किया जाएगा.
एबीपी न्यूज की खबर का बड़ा असर
गौरतलब है कि एबीपी न्यूज ने बताया था कि कैसे पैदल यात्री जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर हैं. ट्रैफिक नियमों के तहत जेब्रा लाइन क्रॉस करके दूसरी सड़क तक पहुंचना काफी दुश्वार है. शहर की सड़कों पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए बनाई गई जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करना किसी चुनौती से कम नहीं. चैनसिंह महेचा ने कहा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए खास कदम उठाए जा रहे हैं. हमारे अधिकतर जवान चौराहों और सड़कों पर तैनात रहते हैं.
Rajasthan पुलिस स्थापना दिवस पर सीएम अशोक गहलोत बोले- 'बिना डरे और झुके लोगों को इंसाफ दिलाए पुलिस'
यातायात नियमों में सुधार की जरूरत
भीषण गर्मी के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हैं. ट्रैफिक पुलिस से आम लोगों की चालान को लेकर नाराजगी रहती है. लेकिन हमारे जवान चालान काटने के अलावा भी समझाइश करते हैं. जोधपुर शहर में एक साल के दौरान 2 लाख से भी अधिक चालान काटे जाते हैं. आम लोगों में यातायात के नियमों की जागरुकता पहले के मुकाबले काफी बढ़ी है. अभी थोड़े कुछ सुधार करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि विभाग सुधार के लिए काम कर रहा है.
Hanuman Jayanti 2022: दौसा में दो साल बाद खुले मेहंदीपुर बालाजी के कपाट, भक्तों की उमड़ी भीड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















