संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे को बताया 'मुस्लिम हृदय सम्राट', बोले- 'मौलानाओं ने वक्फ की जमीन...'
Sanjay Nirupam On Waqf: उद्धव ठाकरे की पार्टी को घेरते हुए संजय निरुपम ने कहा कि चंद मुस्लिम वोटों के लिए समझौता किया है मुस्लिम संगठन से पैसा मिल रहा है उसके लिए इन्होंने यह किया है.

Sanjay Nirupam On Waqf: वक्फ कानून को लेकर शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम शिवसेना यूबीटी समेत विपक्ष पर हमलावर हैं. जहां पहले उन्होंने उद्धव ठाकरे को लेकर दावा किया वहीं मुसलमानों के खिलाफ भी विवादित बयान दे डाला. वहीं एक बार संजय निरुपम ने शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस को घेरते हुए मुस्लिम समुदाय पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
संजय निरुपम ने रविवार (6 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "महाराष्ट्र सरकार की तरफ से एक रिपोर्ट बननी चाहिए, 90 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन वक्फ के पास है यह सबको पता होना चाहिए. कांग्रेस वालों ने इन जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, इस बात को उजागर करना चाहिए. कई बिजनेस करने वाले मौलानाओं ने कब्जा कर रखा है उसकी जांच होनी चाहिए."
'मुस्लिम संगठनों से मिल रहा पैसा'
उन्होंने आगे कहा, "शिवसेना यूबीटी ने वक्फ के खिलाफ अपनी भूमिका रखी तक राजसभा में यूबीटी वाले तिलमिला गए और संजय राउत ने नीचे स्तर पर जाकर प्रफुल पटेल को दलाल और दाऊद का आदमी बताया. सच तो यह है कि वक्फ के बाद उद्धव की पार्टी और संजय राउत का स्तर काफी गिर गया है और मुझे लगता है अब संजय राउत को इस बात का एहसास हो गया है कि उन्होंने गलत भूमिका ले ली है. चंद मुस्लिम वोटों के लिए समझौता किया है मुस्लिम संगठन से पैसा मिल रहा है उसके लिए इन्होंने यह किया है."
रामनवमी पर क्या कहा?
वहीं रामनवमी को लेकर संजय निरुपम ने कहा, "बहुत ही शर्मनाक बात है, जब पूरे देश का हिंदू राम का जन्म मनाएगा तो कुछ जिहादी प्रवृति के मुस्लमान जानबूझकर माहौल खराब करते है इसलिए सरकार को आकर अलर्ट लगाना पड़ रहा है. हिंदू त्यौहार पर अलर्ट रखना शर्म की बात है दुर्भाग्यपूर्ण है, हिंदुस्तान में हिंदुओं को अपनी शोभा यात्रा निकालने के लिए कोर्ट जाना पड़ता है."
'मुसलमानों के मसीहा बन गए उद्धव ठाकरे'
उन्होंने आगे कहा, सेक्यूलर लोगों के चलते पश्चिम बंगाल की राजनीति चलती है, वहां हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उद्धव ठाकरे भी ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर चल रहे है, महाराष्ट्र के ममता बनर्जी हो गए है. मुसलमानों का नया मसीहा बन गए हैं, मुस्लिम हृदय सम्राट बन गए हैं."
'अब बिखरेगी एमवीए'
निरुपम ने दावा किया कि शरद पवार देश के वरिष्ठ नेता हैं उन्हें पता है सही क्या है और गलत क्या है. इसलिए उनको सांसदों ने वक्फ के समर्थन में वोट दिया. वो जानते है वक्फ के नाम पर धंधा चल रहा है, इसलिए शरद पवार ने इस बिल के पक्ष में अपनी भूमिका रखी है. शरद पवार की इस भूमिका के बाद एमवीए बिखरेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























