Maharashtra: ठाणे की सोसाइटी में टेबल लगाने को लेकर हुआ झगड़ा, शख्स ने काट दी पड़ोसी की उंगली
Maharashtra News: ठाणे की स्नेहा सोसाइटी में टेबल लगाने को लेकर हुए विवाद में 65 साल के व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की तर्जनी उंगली काट दी. उसके खिलाफ धारा 117 (2), 115 (2) और 352 के तहत FIR दर्ज हुई है.

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के ठाणे की स्नेहा सोसाइटी में एक मामूली बात ने हिंसक रूप ले लिया. टेबल लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की उंगली ही काट दी. घायल शख्स ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है. यह घटना इलाके में सनसनी का कारण बन गई है.
ठाणे में एक 65 साल के व्यक्ति ने कथित तौर पर सोसाइटी की दीवार के पास टेबल या बेंच लगाने को लेकर हुए विवाद में 45 साल के व्यक्ति की उंगली काट ली. आरोपी की पहचान ठाणे में स्नेहा सोसाइटी निवासी संतोष उर्फ सतीश लोकारे के रूप में हुई है. घायल की पहचान विशाल देवरे के रूप में हुई है, जो ठाणे के शिवई नगर में स्नेहा सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहता है.
यह घटना रविवार शाम को सोसाइटी में हुई, जब आरोपी लोकरे ने देवरे के कंपाउंड की दीवार के पास टेबल लगाने के प्रयास का विरोध किया. FIR के अनुसार, घटना की तारीख को पीड़ित घर पर था और उसने सोसाइटी में एक वेल्डर को बुलाया क्योंकि एक टेबल आने-जाने वाले वाहनों में बाधा डाल रही थी. इसी बीच, लोकरे ने आकर काम का विरोध किया और गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हुए उसके साथ तीखी बहस शुरू कर दी.
वेल्डर ने मामला सुलझाने के लिए किया हस्तक्षेप
आरोपी लोकरे की हरकतों के जवाब में पीड़िता ने उसे चेतावनी दी. गुस्से में आकर उसने कथित तौर पर पीड़िता की तर्जनी उंगली काट ली, तर्जनी का एक हिस्सा कट गया और इस बीच वेल्डर ने मामले को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप किया. उसने परिवार के सदस्यों को बताया घटना के बारे में और पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. देवरे की शिकायत पर, उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 117 (2), 115 (2) और 352 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















