'अब समय आ गया है कि...', सैफ अली खान मामले में आरोपी के बांग्लादेशी होने के शक पर क्या बोले संजय निरुपम?
Saif Ali Khan Attack: प्रियंका चतुर्वेदी ने संजय निरुपम के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश के साथ पांच राज्य सीमा साझा करते हैं, जिनमें से चार पर बीजेपी का शासन है.'

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के मामले में आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस का कहना है आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था. फिलहाल पुलिस को संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है, लेकिन हम जांच कर रहे हैं. इस बीच शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है.
संजय निरुपम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "बांग्लादेशी घुसपैठिये इस देश की सुरक्षा लिए खतरा है,यह सभी को स्वीकार कर लेना चाहिए. सैफ अली खान के घर में घुसकर उसपर जानलेवा हमला करनेवाला बांग्लादेशी पाया गया है. अब समय आ गया है कि पूरे देश में बांग्लादेशियों को खदेड़ने का अभियान शुरु होना चाहिए. कृपया अब कोई सेकुलरिज्म की टांग ना अड़ाए."
बांग्लादेशी घुसपैठिये इस देश की सुरक्षा लिए खतरा है,यह सभी को स्वीकार कर लेना चाहिए।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) January 19, 2025
सैफ अली खान के घर में घुसकर उसपर जानलेवा हमला करनेवाला बांग्लादेशी पाया गया है।
अब समय आ गया है कि पूरे देश में बांग्लादेशियों को खदेड़ने का अभियान शुरु होना चाहिए।
कृपया अब कोई सेकुलरिज्म की…
प्रियंका चतुर्वेदी ने किया पलटवार
वहीं शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संजय निरुपम के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, "बांग्लादेश के साथ पांच राज्य सीमा साझा करते हैं, जिनमें से चार पर बीजेपी का शासन है. इसलिए कृपया चुप रहें और बैठ जाएं."
5 states share border with Bangladesh, 4 of which is governed by BJP.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) January 19, 2025
So keep quiet and sit down please.
पुलिस ने क्या कहा?
डीसीपी दीक्षित गेडाम के मुताबिक, आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था. आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर हिरासत की मांग की जाएगी. पुलिस को संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है, लेकिन हम जांच कर रहे हैं. इस बात का प्राथमिक प्रमाण है कि वह बांग्लादेशी है, उसके पास भारतीय दस्तावेज नहीं है. हमें शक है कि आरोपी बांग्लादेशी मूल का है और इसलिए मामले में पासपोर्ट अधिनियम से संबंधित धाराएं जोड़ी गई हैं. कोर्ट में आज उसे पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी.
आपको बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में रविवार तड़के ठाणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 35 टीमें लगी हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























