सैफ अली खान मामले में आकाश कनौजिया ने ठोका मानहानि का केस, 1 करोड़ का मांगा मुआवजा
Saif Ali Khan Attack Case: आकाश कनौजिया को मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था. उसने कहा कि रिश्तेदारों ने उससे नाता तोड़ लिया है.

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान मामले में छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया संदिग्ध हाई कोर्ट पहुंच गया है. संदिग्ध आकाश कनौजिया ने बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि का केस किया है. उसने गृह मंत्रालय पर मानहानि का केस कर एक करोड़ का मुआवजा मांगा है. सैफ अली खान मामले में मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर ले गई थी. आकाश ने आवेदन में कहा कि पुलिस की गलती से उसका जीवन बर्बाद हो गया, शादी टूट गई और रिश्तेदारों ने भी दूरी बना ली. उसने मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया.
पहले भी कही थी नौकरी छूटने की बात
इससे पहले भी आकाश कनौजिया ने मामले में हुई कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उसने कहा था कि भले ही पुलिस ने उसे छोड़ दिया लेकिन उसके जीवन पर इस केस का बुरा प्रभाव पड़ा है. उसने पहले भी नौकरी जाने और शादी टूटने की बात कही थी. सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद आकाश कनौजिया उन लोगों में शामिल था जिसे पुलिस ने पकड़ा था.
15-16 जनवरी की रात सैफ पर हुआ था हमला
15-16 जनवरी की रात अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया था. इसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए थे. उन्हें उनके परिवार के सदस्यों ने लीलावर्ती अस्पताल में भर्ती किया था. पांच दिनों बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.
इस मामले में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम नाम के बांग्लादेशी नागरिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मंगलवार (1 अप्रैल) को सेशंस कोर्ट कोर्ट ने मुंबई पुलिस ने शरीफुल इस्लाम की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. शरीफुल ने ये याचिका पिछले हफ्ते दायर की थी. इसमें उसने दावा किया है कि उसने कोई क्राइम नहीं किया और उसके खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है वो झूठा है. जमानत याचिका में शरीफुल ने ये भी कहा कि मामले की जांच व्यावहारिक रूप से पूरी हो गई है. (विनीत पाठक की रिपोर्ट)
Source: IOCL





















