एअर इंडिया प्लेन क्रैश में ट्रैवल इन्फ्लुएंसर रोशनी सोनघारे की भी मौत, केबिन क्रू में थीं शामिल
Ahmedabad Plane Crash: महाराष्ट्र के विधायक और बीजेपी नेता रवींद्र चव्हाण ने शोक जताते हुए कहा कि अहमदाबाद में हुए विनाशकारी विमान हादसे में डोंबिवली की रोशनी सोनघारे की दुखद मौत से हम बेहद दुखी हैं

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को दोपहर 242 यात्रियों को ले जा रहा एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. विमान हादसे में मारे गए लोगों में केबिन क्रू की सदस्य और इंस्टाग्राम पर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर रोशनी राजेंद्र सोनघारे भी शामिल हैं. रोशनी सोनघारे की मौत की पुष्टि महाराष्ट्र के विधायक रवींद्र चव्हाण ने की.
महाराष्ट्र के विधायक और बीजेपी नेता रवींद्र चव्हाण ने एक्स पर कहा, "अहमदाबाद में हुए विनाशकारी विमान हादसे में डोंबिवली की रोशनी सोनघारे की दुखद मौत से हम बेहद दुखी हैं. एक समर्पित फ्लाइट क्रू सदस्य के रूप में, उनका असामयिक निधन एक दिल दहला देने वाली त्रासदी है. उनकी आत्मा को शांति मिले.''
अहमदाबाद येथे झालेल्या भीषण विमान दुर्घटनेत डोंबिवलीकर कु. रोशनी सोनघरे हिचा दुर्दैवी मृत्यू झाला. एअर इंडियाच्या अपघातग्रस्त विमानामध्ये रोशनी फ्लाइट क्रू म्हणून कार्यरत होती. तिच्या आत्म्यास सद्गती लाभो !
— Ravindra Chavan (@RaviDadaChavan) June 12, 2025
सोनघरे कुटुंबीयांच्या दुःखात आम्ही सहभागी आहोत. त्यांना या दुःखातून… pic.twitter.com/4NpDiw4CV2
ट्रैवल इन्फ्लुएंसर भी थीं रोशनी सोनघारे
इंस्टाग्राम पर 54 हजार से अधिक फॉलोअर्स वाली सोनघारे एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर भी थीं. वह एअर इंडिया में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर भी काम करती थीं लेकिन विमान हादसे में उनकी भी जान चली गई. उनका परिवार काफी सदमे में है.
View this post on Instagram
क्रू मेंबर अपर्णा महादिक की भी गई जान
अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में सवार सीनियर क्रू मेंबर अपर्णा महादिक की भी मौत हो गई है. अपर्णा महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे की रिश्तेदार थीं. सुनील तटकरे ने खुद ही बताया था कि अपर्णा उनकी छोटी बहन की बहू हैं और उनका परिवार गोरेगांव में रहता है.
विमान में क्रू मेंबर समेत 242 लोग थे सवार
बता दें कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान गुरुवार दोपहर उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया. विमान का कुछ हिस्सा डीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर भी गिरा, जिससे बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है. इस विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे. हादसे में क्रू मेंबर समेत 241 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने एक व्यक्ति के जिंदा होने की जानकारी दी है. विमान हादसे में जिंदा बचे शख्स का इलाज जारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















