मुंबई पुलिस का ड्रग्स रैकेट पर बड़ा प्रहार, 5 हजार से ज्यादा लोगों पर शिंकजा, 700 करोड़ की नशीली सामग्री जब्त
Mumbai Drugs Gang Busted: मुंबई पुलिस ने 1 जनवरी से 20 अगस्त 2025 के बीच बड़े पैमाने पर ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया. इसमें 5,237 मामले दर्ज हुए और 5,034 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के व्यापार के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की है. 1 जनवरी 2025 से 20 अगस्त 2025 तक चले इस अभियान में पुलिस ने कुल 5,237 केस दर्ज किए और 5,034 लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान 1,225.75 किलो से ज्यादा नशीले पदार्थ बरामद हुए, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 700 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत 779 मामले तस्करी और पजेशन से जुड़े पाए गए, जबकि 4,458 मामले खपत यानी कंजम्पशन से जुड़े थे. सबसे ज्यादा बरामदगी गांजे की हुई, जहां 488 मामलों में कार्रवाई कर 944.943 किलो गांजा पकड़ा गया और 518 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
मुंबई पुलिस ने 23 लोगों को पकड़ा
इसी तरह 170 मामलों में 252.081 किलो एमडी (मेफेड्रोन) जब्त हुआ और 236 आरोपी गिरफ्तार किए गए. चरस और हशीश से जुड़े 15 मामलों में 19.205 किलो ड्रग्स बरामद कर 23 लोगों को पकड़ा गया.
हेरोइन और कोकीन जब्त
हेरोइन से जुड़े 37 मामलों में 1.527 किलो और कोकीन से जुड़े 14 मामलों में 7.981 किलो जब्त हुआ. इसके अलावा पुलिस ने फ़ेंटेनाइल, मेथाक्वालोन, केटामाइन और एक्स्टसी टैबलेट्स जैसी सिंथेटिक ड्रग्स भी पकड़ीं. वहीं कोडीन फॉस्फेट सिरप, अल्प्राजोलाम और नाइट्रावेट टैबलेट्स जैसे फार्मास्युटिकल ड्रग्स के मामलों में भी गिरफ्तारियां की गईं.
नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस कर रही है काम
इन आंकड़ों से साफ है कि मुंबई पुलिस लगातार और सख्त कार्रवाई कर रही है. ड्रग्स की इतनी बड़ी बरामदगी और 5,000 से ज्यादा गिरफ्तारियां इस बात का सुबूत हैं कि शहर में फैले नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस पूरी ताकत से काम कर रही है.
7 अगस्त 2025 को मुंबई के बांद्रा क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने 24 वर्षीय अदनान शेख को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से 766 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये बतायी गई है.जांच के दौरान पता चला कि ड्रग्स की आपूर्ति अदनान को गैंग लीडर जमीर अहमद अंसारी (उर्फ बोका) द्वारा की जाती थी. अंसारी पर पहले से ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से पांच एनडीपीएस एक्ट के तहत हैं. अदनान के ड्रग्स रैकेट में शामिल होने के पीछे उनकी अपनी बुआ कायनात शेख का हाथ था, जिन्होंने जेल में बंद अपने पति से इस व्यापार को संभाला था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























