मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश और आंधी, जानें अगले 4-5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
Mumbai Weather News: महाराष्ट्र के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. आंधी और बारिश का असर मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा है. लोकल ट्रेनें 10 मिनट की देरी से चल रही हैं.

Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के मौसम में बुधवार को भारी बदलाव देखने को मिला. कई स्थानों पर अचानक बारिश ने दस्तक दी है. इसी बीच मुंबई में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है. सुबह के बाद अब शाम के वक्त बारिश से मुंबई के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस आंधी और बारिश का असर मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा है. लोकल ट्रेनें 10 मिनट की देरी से चल रही हैं.
लोकल रेल सेवा पर असर
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 15 से 20 मिनटों से दक्षिण मुंबई में तेज बारिश का दौर जारी है. कोस्टल रोड के आसपास तेज हवा और बारिश शुरू हो गई है. मध्य और हार्बर मार्ग की अप और डाउन लोकल ट्रेनें 10 मिनट की देरी से चल रही हैं. ठाणे से पनवेल, ठाणे से कल्याण और ठाणे से सीएसटी की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनें भी 10 मिनट की देरी से चल रही हैं. इस अचानक हुई बारिश का सीधा असर मध्य रेलवे पर पड़ा है.
अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
राज्य के मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. कहीं तेज धूप है तो कहीं बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक राज्य में तेज मौसम का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं, कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है.
दूसरी ओर, मुंबई, ठाणे और पालघर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस बीच, पालघर के पश्चिमी तटीय इलाकों में तेज आंधी और बारिश का जोरदार असर देखने को मिला है. इसका असर मछुआरों पर भी पड़ा है. डहाणू और पालघर में 40 से 45 बोटों को नुकसान पहुंचा है. जानकारी के अनुसार, ये बोटें आंधी की चपेट में आ गई थीं और उनका बड़ा नुकसान हुआ है. इस नुकसान का पंचनामा जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Mumbai: ‘मैं संतुष्ट हूं, मेरे आंखों के सामने...,’ Operation Sindoor पर क्या बोले अपनों को खोने वाले?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























