मुंबई से सटे कल्याण में बड़ा हादसा, बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत
Kalyan Building Slab Collapse: मुंबई के पास कल्याण में एक बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में घायल हुए कई लोगों की हालत नाजुक है.

Kalyan Building Slab Collapse: मुंबई से सटे कल्याण में बड़ा हादसा हो गया, जहां बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि इतने ही लोग घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. यह स्लैब सीधा नीचे तक धंस गया, जिससे इमारत के निचले मंजिलों में रह रहे लोग इसकी चपेट में आ गए.
इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें तीन महिलाएं और एक डेढ़ साल की बच्ची शामिल हैं. तीन अन्य घायल लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. अनुमान है कि करीब 10 लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं.
Kalyan, Maharashtra: A four-storey building's slab collapsed, resulting in one death and injuries to three people. The second-floor slab fell onto the ground floor. A girl is trapped on the third floor. Rescue operations by the fire brigade and police are ongoing pic.twitter.com/auV4R7kpNO
— IANS (@ians_india) May 20, 2025
डिप्टी सीएम शिंदे ने दिए निर्देश
इस घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी निर्देश दिया है कि मलबे में फंसे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए और इमारत में रहने वाले अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए. उन्होंने दुर्घटना में मारे गए नागरिकों के परिजनों को जिला आपदा राहत कोष से सहायता प्रदान करने को कहा.
घटना की सूचना जिला आपदा प्रबंधन सेल को दोपहर 2:55 बजे मिली, जिसके बाद थाने की डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे राहत कार्यों में बाधा आने की आशंका है.
मृतकों के नाम :- प्रमिला साहू (58), नामस्वी शेलार (1.5), सुनीता साहू (37), सुजाता पाडी (32), सुशीला गुजर (78), व्यंकट चव्हाण (42).
घायलों के नाम :- अरुणा रोहिदास गिरणारायन (48), शरवील श्रीकांत शेलार (4), विनायक मनोज पाधी (45), यश क्षीरसागर (13), निखिल खरात (27), श्रद्धा साहू (14).
काफी पुरानी थी इमारत
स्थानीय निवासियों के अनुसार, सप्तशृंगी इमारत भी काफी पुरानी थी और इसकी मरम्मत की सख्त जरूरत थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की बात कही है.
पिछले साल भी गिरी थी बिल्डिंग
यह हादसा एक बार फिर महाराष्ट्र में जर्जर और असुरक्षित इमारतों की स्थिति पर सवाल खड़े करता है. यह हालिया वर्षों में इमारत गिरने की पहली घटना नहीं है. इससे पहले 27 जुलाई 2024 को नवी मुंबई के बेलापुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी और दो घायल हुए थे.
वहीं, 20 जुलाई 2024 को मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एमएचएडीए की एक इमारत का स्लैब और बालकनी गिरने से एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे. उस मामले में एमएचएडीए ने बताया था कि निवासियों को छह महीने पहले नोटिस दिया गया था, फिर भी कई लोगों ने इमारत खाली नहीं की थी.
इमारत ढहने से अब तक सैंकड़ों की जा चुकी है जान
2018 से 2022 के बीच महाराष्ट्र में इमारत ढहने की घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. इन घटनाओं के पीछे पुरानी और अवैध इमारतों की खराब हालत, घटिया निर्माण सामग्री और समय पर मरम्मत न किया जाना प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















