मुंबई में दिखा ड्रोन, डर कर लोगों ने पुलिस को किया फोन, 23 साल के लड़के पर FIR
Mumbai News: मुंबई के पवई इलाके में ड्रोन दिखने पर पुलिस को सूचना दी गई. पता चला कि 23 वर्षीय अंकित ठाकुर ने अपने ड्रोन की टेस्टिंग के लिए उसे उड़ाया था. उनके पास इसका लाइसेंस भी नहीं है.

Drone in Mumbai: मुंबई के पवई इलाके के साकी विहार रोड पर लोगों ने आसमान में एक ड्रोन देखा, जिससे वहां के लोग डर गए. लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी जानकारी दी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जांच में पता चला कि यह ड्रोन एक 23 साल के युवक का है और उसके पास इसका लाइसेंस भी नहीं है.
भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच आसमान में देश के कई इलाकों में ड्रोन उड़ाने पर मनाही है. ऐसे में जब स्थानीय लोगों ने यह ड्रोन देखा तो वे हैरान रह गए. पुलिस ने ड्रोन मालिक को लेकर जांच की तो पता चला कि मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले 23 वर्षीय अंकित ठाकुर ने एक साल पहले ही यह ड्रोन खरीदा था.
रिपेयर कराने के बाद ड्रोन की टेस्टिंग कर रहे थे अंकित
अंकित ठाकुर ने पुलिस को बताया कि यह ड्रोन टूट गया था और वह इसकी मरम्मत करवा रहे थे. रिपेयरिंग के बाद टेस्टिंग के लिए वह ड्रोन उड़ा कर देख रहे थे, लेकिन गलती से ड्रोन ज्यादा ऊंचाई पर चला गया. आसपास के लोगों को कुछ संदिग्ध लगा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पूरी घटना का पता चला.
पवई पुलिस ने दर्ज किया केस
पवई पुलिस ने जांच के बाद अंकित ठाकुर के खिलाफ बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने का केस दर्ज कर लिया है. बता दें, बीते 4 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने एक महीने के लिए ड्रोन, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून और पैराग्लाइडिंग आदि चीजों पर रोक लगाई थी.
वहीं, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. सिक्योरिटी के मद्देनजर ड्रोन उड़ाने और पटाखे फोड़ने पर पाबंदी है. बिना परमिशन के ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है. नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी बात कही गई है. अंकित ठाकुर के पास जो ड्रोन था, उसका लाइसेंस भी नहीं था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















