महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह समेत कई मंत्रियों से दिल्ली में की मुलाकात, जानें क्या हुई बात
Devendra Fadnavis News: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में औपचारिक मुलाकात हुई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार (25 जुलाई) को दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं से मुलाकात की. सीएम फडणवीस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और नीति आयोग के साथ बैठक की. उन्होंने इस दौरान महाराष्ट्र से जुड़ी अलग-अलग परियोजनाओं और मुद्दों पर चर्चा की.
महाराष्ट्र के सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री के साथ मुलाकात को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''नई दिल्ली में हमारे नेता केंद्रीय गृह मंत्री, सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई.''
निर्मला सीतारमण के साथ CM फडणवीस की बैठक
मुख्यमंत्री फडणवीस ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, ''आज नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. हमने महाराष्ट्र में बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. वित्त मंत्री ने महाराष्ट्र के वित्तीय प्रबंधन के लिए विवेकपूर्ण वित्तीय सहायता की सराहना की और आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) को निम्नलिखित प्रोजेक्ट के लिए मल्टी ईयर पाइपलाइन को मंजूरी देने का निर्देश दिया-
- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना: 1000+ आबादी वाले गांवों को राज्य के मुख्य सड़क नेटवर्क से जोड़ने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर, जिससे अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी मजबूत होगी.
- महाराष्ट्र - Coastal Resilience एंड इकॉनमी प्रोजेक्ट (M-SHORE) को मजबूत करना: प्रकृति-आधारित समाधानों का इस्तेमाल करके महाराष्ट्र कोस्टलाइन के साथ समुद्र के स्तर में वृद्धि को कम करने के लिए विश्व बैंक से 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर.
- महाराष्ट्र शहरी जल संसाधन और रियूज प्रोग्राम: विश्व बैंक से 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि, जिससे नगरपालिका के 100% अपशिष्ट जल का उपचार करके इंडस्ट्रियल उद्देश्यों के लिए उसका फिर से उपयोग किया जा सके.
देवेंद्र फडणवीस की नीति आयोग के साथ बैठक
इसके साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार (25 जुलाई) को नई दिल्ली में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.वी.आर. सुब्रमण्यम और सदस्य राजीव गौबा से मुलाकात की. सीएम ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''एफआरबीएम की सीमा 25 फीसदी होने के बावजूद महाराष्ट्र द्वारा उसे 18% पर बनाए रखने के लिए नीति आयोग ने राज्य की वित्तीय अनुशासन की सराहना की.''
AI के इस्तेमाल और बांस आधारित कलस्टर पर चर्चा
इस दौरान एनसीडी (नॉन-कम्युनिकेबल डिसिज) की स्क्रीनिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग, बांस आधारित क्लस्टर (दोनों परियोजनाएं लगभग 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की), मराठवाड़ा वॉटर ग्रिड और दमनगंगा-गोदावरी नदी जोड़ परियोजना समेत अन्य जलसंवर्धन परियोजनाओं (कुल मिलाकर लगभग 1 अरब अमेरिकी डॉलर) और महाराष्ट्र की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (ITI) को निजी उद्योगों से जोड़कर चलाए जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा और प्रस्तुतिकरण हुआ.
इन परियोजनाओं को जरूरी मंज़ूरी जल्द देने का आश्वासन नीति आयोग की ओर से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दिया गया.
Source: IOCL





















