'जो बांग्लादेश में हो रहा उससे ज्यादा यहां...', योगी आदित्यनाथ के DNA वाले बयान पर अबू आजमी का पलटवार
Maharashtra News: महाराष्ट्र के सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा कि किसी मुसलमान ने मंदिर के नीचे मस्जिद है, ऐसा मामला नहीं उठाया. किसी मुस्लिम ने मंदिर के सामने बाजा बजाकर बाधा नहीं डाला.

Maharashtra Politics: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के डीएनए वाले बयान को लेकर देशभर की राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने यूपी सीएम के DNA वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसी मुसलमान ने आज तक किसी हिंदू को पकड़कर नहीं मारा. उन्होंने बांग्लादेश का भी जिक्र किया और बीजेपी को घेरा.
सपा नेता अबू आजमी ने आगे कहा, ''किसी मुसलमान ने मंदिर के नीचे मस्जिद है, ऐसा मामला नहीं उठाया. किसी मुस्लिम ने मंदिर के सामने बाजा बजाकर बाधा नहीं डाला. मुसलमान तो मंदिर के सामने जाकर ठंडा पानी पिलाना चाहता है.''
जो बांग्लादेश में हो रहा उससे ज्यादा यहां हो रहा- अबू आजमी
उन्होंने सीएम योगी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, ''आप ही ये सब कर रहे हो और आप ही डीएनए की बात कर रहे हो. जो बांग्लादेश में हो रहा है तो यहां तो उससे ज्यादा हो रहा है. डीएनए आपका और उनका एक है. हमारा DNA कैसे एक हो सकता है.''
सीएम योगी ने क्या कहा था?
दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 दिसंबर को रामायण मेला का उद्घाटन करने के लिए अयोध्या में थे. इस दौरान उन्होंने संभल हिंसा का जिक्र करते हुए डीएन की बात कही थी. उन्होंने कहा, ''संभल के दंगाइयों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमला करने वालों का डीएनए बाबर जैसा ही है. याद कीजिए बाबर के आदमियों ने 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में क्या किया था? संभल में भी यही हुआ और बांग्लादेश में भी यही हो रहा है. तीनों की प्रकृति और डीएनए एक ही है.''
समाजवादी पार्टी के नेता ने विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''मैंने शपथ ली है. अगर ईवीएम को लेकर विपक्ष की डिमांड है तो उनके साथ मैं भी हूं. ईवीएम तो हटना चाहिए.''
ये भी पढ़ें:
'जब आप हार जाते हैं, तो...', EVM को लेकर बीजेपी नेता अशोक चव्हाण का MVA पर हमला
टॉप हेडलाइंस

