नीट यूजी 2025 के नतीजे घोषित, इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने ऑल इंडिया में पाया सेकेंड रैंक
Utkarsha Awadhiya: NEET UG 2025 परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें इंदौर के उत्कर्ष अवधिया 99.9 परसेंटाइल के साथ अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है.
Indore News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को नीट यूजी (NEET UG 2025) परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिये हैं. इंदौर के उत्कर्ष अवधिया 99.9 पसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया सेकेंड रैंक लाने में कामयाब हुए हैं.
ऑल इंडिया रैंक 2 लाने वाले उत्कर्ष अवधिया का कहना है कि ऑल इंडिया में सेकंड रैंक आने से बहुत खुशी हो रही है जिसे मैं बयां नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि मेहनत बहुत की है, लेकिन कभी स्ट्रेस लेकर मेहनत नहीं की. इसका श्रेय मेरी दादी, मेरे माता-पिता को जाता है. उनका आशीर्वाद रहा. उन्होंने कहा कि उनकी कामयाबी के पीछे टीचर ने भी पूरी मेहनत की है. टीचर्स ने जो डाउट्स होते थे वह क्लियर करवाए, मेरा हौसला बढ़ाया है.
वही बात करें पढ़ाई की तो कोचिंग को मिलाकर 10 घंटे से ज्यादा पढ़ाई की है. एक्जाम के समय बढ़ाकर उसे 15 घंटे कर दिया था. वहीं पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से ज्यादा कनेक्ट नहीं था सप्ताह में एक या दो बार कुछ समय के लिए कनेक्ट हुआ रेगुलर नहीं.
पढ़ाई करने वाले बच्चों को यही कहना चाहता हूं कि दो साल सोशल मीडिया का त्याग कर दो ओर जमकर पढ़ाई कर नीट क्रैक कर सकते हो. उसके बाद आपकी लाइफ अच्छी हो जाएगी फिर सोशल मीडिया का आराम से इस्तेमाल करो.
बात करें उत्कर्ष के माता पिता की तो उत्कर्ष के पिता आलोक अवधिया प्राइवेट बैंक में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और मम्मी आशिया अवधिया हाउस वाइफ हैं. छोटा एक भाई भी है वह भी पढ़ाई कर रहा है.
बता दें, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने याचिका दायर करने वाले 75 उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी के नीट यूजी परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें: एमपी के धार में चोरी के शक में 4 युवकों को बेरहमी से पीटा गया, बर्बरता की सारी हदें पार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















