उज्जैन में इन तीन गांवों के बदले नाम, मुस्लिम समाज ने किया विरोध, कहा, 'बदलना ही है तो...'
Ujjain News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदल दिए हैं. हालांकि मुस्लिम समाज के लोगों ने इसका विरोध किया है. उनका कहना है कि नया नाम रखने से कुछ नहीं होगा.

MP Village Name Change: उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश के शहरों में नाम बदलने का सिलसिला शुरू हुआ है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदल दिए हैं. हालांकि इसका विरोध सामने आ रहा है. मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि जो नाम पुराने हैं, उसी से उस इलाके की पहचान मानी जाती है. नया नाम रखने से कुछ होने वाला नहीं है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन जिले के बड़नगर में आयोजित आमसभा के दौरान तहसील के तीन गांव के नाम बदलने की घोषणा की. उन्होंने मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर करने का ऐलान किया. इसी प्रकार जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर किया गया है.
वहीं गजनी खेड़ी को अब चामुंडा माता गांव के नाम से जाना जाएगा. मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद मुस्लिम समाज के लोगों से एबीपी न्यूज ने बातचीत की तो लोगों ने इसका विरोध किया. तोपखाना इलाके के रहने वाले रईस भाई ने बताया कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, जो पुराने नाम है उसी से पूरे क्षेत्र की पहचान होती है.नया नाम कोई नहीं जानता है. मकसूद अली ने कहा कि मध्य प्रदेश में कई ऐसी विधानसभा है. जिनका नाम बदल जाना चाहिए. इनमें घटिया विधानसभा भी शामिल है. सरकार उन नाम को छोड़कर छोटे-छोटे गांव के नाम बदल रही है. इससे विकास का कोई लेना-देना नहीं है.
मुख्यमंत्री ने दूसरी बार नाम बदले
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दूसरी बार नाम बदलने का ऐलान किया है. पूर्व में उज्जैन के मुल्लापुरा इलाके का नाम बदला गया. मुल्लापुरा को सरकार ने मुरली पुरा का नाम दिया. इसका नाम सरकारी दस्तावेजों में भी मुरलीपुरा हो चुका है. अब तीन गांव के नाम बदले गए हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL