एक्सप्लोरर
Ujjain Corona Death: उज्जैन में कोरोना से लगातार मौत ने बढ़ाई दहशत, घबराहट होते ही पहुंचे अस्पताल
उज्जैन में लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया. खास बात यह है कि चिकित्सकों द्वारा लगातार सावधानी बरतने को लेकर गाइडलाइन बताई जा रही है, लेकिन इसका पूरी तरह पालन नहीं हो पा रहा है.

कोरोना नियमों के पालन को लेकर उज्जैन के डीएम की बैठक
Ujjain Corona Death: पहली और दूसरी लहर के बाद अब कोरोना की तीसरी लहर में भी लगातार मौत की खबरें सामने आ रही है. मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया. इससे दहशत बढ़ रही है. चिकित्सकों का कहना है कि यदि किसी भी पॉजीटिव मरीज को घबराहट और ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत हो तो वह तुरंत अस्पताल पहुंच जाए.
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में उज्जैन संभाग में सैकड़ों पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद खौफ का वातावरण बन गया था. तीसरी लहर में ऐसा माना जा रहा था कि मौत का ग्राफ नीचे आ जाएगा, लेकिन धीरे-धीरे कोरोना से मौत होने का सिलसिला जारी है. उज्जैन में लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया. खास बात यह है कि चिकित्सकों द्वारा लगातार सावधानी बरतने को लेकर गाइडलाइन बताई जा रही है, लेकिन इसका पूरी तरह पालन नहीं हो पा रहा है.
उज्जैन में अब तक 173 की मौत
कोरोना स्पेशलिस्ट डॉक्टर रौनक एलची के मुताबिक तीसरी लहर में भी कुछ पॉजिटिव मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है. इसी वजह से उन्हें दिक्कत आ गई है. उज्जैन में एक के बाद एक 2 मरीजों की मौत हो गई है. डॉक्टर एलची ने बताया कि यदि किसी मरीज को ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है और घबराहट आदि दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वह तुरंत अस्पताल में दाखिल हो सकता है. गौरतलब है कि वर्तमान में कोविड पॉजिटिव अधिकांश मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है. उज्जैन में कोरोना से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 173 हो गई है.

दस हजार से ज्यादा लोगों ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल
उज्जैन के डीएम आशीष सिंह ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. उज्जैन जिले में 4,373 चालान बनाकर 6,34,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इसी प्रकार उज्जैन संभाग की बात की जाए तो 10,000 से ज्यादा लोगों पर चालानी कार्रवाई हो चुकी है. इनमें से कई लोगों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हो गए हैं. इसके बावजूद लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. इसी के चलते लगातार वायरस तेजी से फैल रहा है.

पॉजिटिविटी दर में आई कमी
कोरोना से हुई मौत के बीच यह राहत देने वाली बात है कि वर्तमान में कोरोना की पॉजिटिविटी की दर में थोड़ी कमी आई है. शहरी क्षेत्र में कोरोना की पॉजिटिविटी दर कुछ दिनों पहले बढ़कर 12% प्रतिशत तक पहुंच गई थी जो कि वापस घटकर 9.5% प्रतिशत के आसपास हो गई है. इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना की पॉजिटिविटी की दर में कमी आई है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
























