Sagar News: PWD का एसडीओ ले रहा था 20 हजार रुपये रिश्वत तभी पहुंच गई लोकायुक्त टीम, रंगेहाथ पकड़ा
सोमवार शाम नीलेश यह रिश्वत की राशि लेकर एसडीओ मुलायम प्रसाद अहिरवार के पास पहुंचे. जैसे ही उन्होंने यह राशि दी और एसडीओ ने ली, तभी लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रंगेहाथों पकड़ लिया.

Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी में पदस्थ एसडीओ को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसडीओ मुलायम प्रसाद अहिरवार बीना के ठेकेदार नीलेश दीक्षित से खुरई व मालथौन में बनाए गए इनडोर स्टेडियम के रनिंग कार्य के बदले में भुगतान किए जाने के बदले में रिश्वत मांग रहा था. दीक्षित ने इसकी शिकायत तीन-चार दिन पहले लोकायुक्त एसपी सागर से की थी. इसके बाद रिश्वत के लेनदेन के संबंध में ठेकेदार और एसडीओ की बातचीत रिकार्ड कराई गई.
20 हजार में तय हुआ लेनदेन
इसके बाद जब रिश्वत लेने की बात और स्थान तय हुआ, तब मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की गई. लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के मुताबिक ठेकेदार नीलेश दीक्षित मालथौन और खुरई में इनडोर स्टेडियम का काम कर रहे हैं. इसके भुगतान के संबंध में जब उन्होंने एसडीओ से बात की तो 22 हजार पांच सौ रुपये की मांग की गई. दीक्षित ने रुपये कम करने की बात कही तो 20 हजार रुपये में लेन-देन तय हुआ.
कैसे पकड़ा गया रंगेहाथ
सोमवार शाम नीलेश यह रिश्वत की राशि लेकर एसडीओ मुलायम प्रसाद अहिरवार के पास पहुंचे. जैसे ही उन्होंने यह राशि दी और एसडीओ ने ली, तभी लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रंगेहाथों पकड़ लिया. फिलहाल लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर एसडीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है .रामेश्वर यादव एसपी लोकायुक्त पुलिस सागर ने बताया है कि 3 जनवरी को शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि पीडब्ल्यूडी का एसडीओ रिश्वत मांग रहा था. शिकायती पत्र पर कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























