ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब एमपी में बीजेपी विधायक ने कर दी बड़ी मांग, कांग्रेस बोली- 'क्या देश की बेटी...'
MP News: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सेना के शौर्य पर बात करते हुए कहा कि आतंकी घटना के बाद हमारी सेनाओं ने सिर्फ 28 मिनट में पाकिस्तान के अंदर जाकर नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था.

Operation Sindoor News: मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सेना के साहस की प्रशंसा की है. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद सेना ने जिस तरह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाव दिया है उसे याद किया.
रामेश्वर शर्मा ने कहा, हमारी आने वाली पीढियों को हमारी सेना के शौर्य और पराक्रम के बारे में जानना चाहिए, उन्हें पता होना चाहिए कि कैसे पहलगाम के आतंकी घटना के बाद हमारी सेनाओं ने सिर्फ 28 मिनट में पाकिस्तान के अंदर जाकर नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था और 26 जानों के बदले सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया था.
उन्होंने कहा, ''मैं मध्य प्रदेश सरकार से निवेदन करता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, पूरे देश में ऑपरेशन सिंदूर और हमारी सेनाओं की पराक्रम की कहानी पढ़ाई जानी चाहिए''.
दरअसल, उत्तराखंड के मदरसा बोर्ड द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में शामिल करने के फैसले के बाद देश में अलग-अलग जगह पर इसे सिलेबस में शामिल करने की मांग उठने लगी है. पहले बिहार में विधायक और मंत्रियों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम में जोड़ने की मांग उठी थी और अब मध्य प्रदेश में भी यही मांग उठ रही है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सेना के शौर्य और पराक्रम की कहानी आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की है.
कांग्रेस ने उठाये सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और सेना के पराक्रम की कहानी बच्चों को जरूर पढ़नी चाहिए, लेकिन क्या बीजेपी नेता यह बताएंगे कि उनके मंत्री, उपमुख्यमंत्री और विधायकों ने जिस तरह से देश की बेटी और सेनाओं का अपमान किया है, क्या उसे भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा? अभी तक किसी का इस्तीफा नहीं हुआ है और देश और प्रदेश की जनता सब देख रही है.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, आसमान से बरसेगी आग, सीवियर हीट वेव की चेतावनी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























