MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें- अपने इलाके का हाल
MP Weather News: मध्य प्रदेश के चार जिलों में तेज बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई है.

MP Rain Update: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले काफी दिनों से तेज बारिश हो रही है, इसे लेकर मौसम विभाग ने 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया है. इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा जिलों में सामान्य बारिश की संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश के भोपाल और बुरहानपुर ऐसे 2 जिले हैं जहां पर अभी तक सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. शेष जिलों में सामान्य या उससे कम बारिश दर्ज की गई है.
मध्य प्रदेश के सतना, टीकमगढ़, छतरपुर और भिंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उमरिया, कटनी, सागर, दतिया ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सिंगरौली, निवाड़ी, दमोह, पन्ना, नीमच, विदिशा, रीवा, सीधी, श्योपुर, शहडोल को लेकर मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग ने इसके अलावा बारिश की संभावना वाले अधिकांश जिले में गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है.
Sehore News: वटवृक्ष यहां खुद करता है भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, सावन में दर्शन करने पर मिलता है विशेष फल
जानें कहां कितनी बारिश हुई
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्वालियर में 54.6, नौगांव में 44.4, सिवनी में 39.6, नरसिंहपुर में 33 उज्जैन में 29.6, खजुराहो में 18, सतना में 13.3, सागर में 13, रतलाम में 12, पंचमढ़ी में 9.6, रीवा में 8.4, छिंदवाड़ा में 6.6, मंडला में 6, जबलपुर में 5.8, इंदौर में 5.2, बेतूल में 5.2, नर्मदा पुरम में 4.1, उमरिया में 2.7, सीधी में 1.6, रायसेन में 1.2, भोपाल में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















