एक्सप्लोरर
MP Weather Update: एमपी के इन संभागों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें- पिछले 24 घंटे में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
MP Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 2 अगस्त से एक बार फिर मानसून अपने शबाब पर आएगा. इस दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में अधिक बारिश की भी संभावना बनेगी.
(भोपाल संभाग में भी बारिश का है अलर्ट, फाइल फोटो)
MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ज्यादातर संभाग में मौसम विभाग ने बारिश और गरज के साथ बौछार गिरने का पूर्वानुमान लगाया गया है. इस पूर्वानुमान से किसानों को भी अलर्ट किया गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के इंदौर, नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछार गिरने की संभावना है.
इसके अलावा रीवा और शहडोल संभाग के कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी आने वाले दिनों में एक बार फिर बारिश का सिलसिला तेजी से आगे बढ़ेगा. पिछले 24 घंटे में जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई है. इसके अलावा नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल संभाग के कुछ जिलों में बारिश दर्ज की गई है. इसके अतिरिक्त उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग में भी कहीं-कहीं पर बारिश होने का आंकड़ा दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ें- ISIS Module Case: ISIS मॉड्यूल केस में NIA ने की भोपाल के अब्बास नगर में छापेमारी, हिरासत में लिया गया एक संदिग्ध
जानिए कहां हुई कितनी बारिश?
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश के प्रमुख आंकड़े दर्ज हुए हैं, इनमें बिलहरी में 8, सेगांव में 6, बड़वानी, अंजड़, महू गोनेर, पुष्पराजगढ़ में 5, चुरहट, मझौली में 4, खातेगांव, सोंडवा, कन्नौद, बुरहानपुर, अमरकंटक, उचेहरा, रीवा में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 2 अगस्त से एक बार फिर मानसून अपने शबाब पर आएगा. मध्य प्रदेश के कई जिलों में अधिक बारिश की भी संभावना बनेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















