MP: इंदौर में भगवान की मूर्ति चोरी से दुखी महिला ने किया अन्न -जल का त्याग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला ने मूर्ति चोरी होने की वजह से अन्न और जल का त्याग कर दिया. वहीं पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में चोरी की वारदात तो अक्सर सामने आती रहती हैं. हालांकि इस बार घर से भगवान की मूर्ति चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाने के बाद फरियादी महिला द्वारा ऐसा कदम उठाया गया जिससे पुलिस सकते में आ गई. इसके बाद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही चोरों को गिरफ्तार करने के बाद चैन की सांस ली है.
दरअसल इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र से एक घर से भगवान की मूर्ति चोरी होने की घटना सामने आई. जिसमें फरियादी द्वारा घर से मूर्ति चोरी होने पर महिला इतनी दुखी हुई के उसके द्वारा जब तक मूर्ति चोरी करने वाले आरोपी न पकड़े जाए यह संकल्प लेकर उसके द्वारा अन्न और जल का त्याग कर दिया. पूरी घटना छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के बियाबानी की है जहा पर रहने वाली अनीता परमार के घर से 50 साल से अधिक पुरानी पुरातत्विक अष्टधातु और पीतल की मूर्तियों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था.
मूर्ति चोरी होने के बाद महिला ने शुरू किया अनशन
वहीं छत्रीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल ने बताया कि बियाबानी रेडियो चौक में सूने मकान में चोरों ने अष्टधातु और पीतल की ईसरजी गणगौर, लक्ष्मी के अलावा लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्ति चोरी कर ली गई थी. जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये की होना बताई थी. वहीं फरियादी महिला अनीता परमार भगवान की मूर्तियां चोरी होने से इतनी दुखी थी की उनके द्वारा मूर्तियां व उसको चुराने वाले आरोपी जब तक न पकड़े जाए तब तक वह अन्न और जल त्याग का सेवन नहीं करेगी. इस बात को कहते हुए महिला ने अनशन शुरू कर दिया था.
सीसीटीवी कैमरे से हुई आरोपियों की पहचान
उनका कहना था की भगवान की मूर्ति पिछले 50 सालों से उनके पास थी जिसकी वह नियमित रूप से प्रतिदिन पूजा करती थी जिससे उनका विशेष लगाव हो गया है. महिला द्वारा अनशन करने की बात को गंभीरता से लेते हुए हमारे द्वारा क्षेत्र के आस पास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें दो लडकों की पहचान हुई. फिर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर यश उर्फ भय्यू पिता सुधीर मौर्य और रितेश उर्फ कान्हा पिता अनिल कुलपारे को गिरफ्त में लिया. पुलिस द्वारा जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा मूर्तियां चोरी करना कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मूर्तियों के अलावा लौटे और अन्य पूजन के बर्तन जब्त किए. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चोर पकड़ लिए और जिसके बाद महिला द्वारा अपना अनशन समाप्त किया.
MP के सिंगरौली में फैला चिटफंड कंपनियों का जाल, लोगों को दे रहे पैसा दोगुना करने का झांसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























