मध्य प्रदेश में रील बनाते समय 24 साल का युवक नदी में बहा, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
MP News: मध्य प्रदेश के रीवा के बिछिया घाट पर रील बनाते समय 24 साल का युवक आर्यन खान नदी में बह गया. SDRF की टीम तलाश में जुटी है, लेकिन अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा.

मध्य प्रदेश के रीवा के बिछिया क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम, रील बनाते समय 24 साल का युवक नदी में बह गया. युवक की पहचान आर्यन खान के रूप में हुई है, जो रीवा DSP के सरकारी वाहन चालक का बेटा है.
घटना के बाद से SDRF की टीम उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन देर शाम रेस्क्यू ऑपरेशन अंधेरा होने के कारण रोकना पड़ा. आर्यन दोपहर को बिछिया घाट गया था. वह रील बनाने का शौकीन था. घाट पर मोबाइल से वीडियो शूट करते समय, पैर फिसलने या तेज बहाव के कारण वह नदी में बह गया.
पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कराया
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कराया, लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग पाया है. बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कराया.
युवक संभवतः पानी के तेज बहाव में काफी दूर बह गया है. SDRF की टीम नदी में तलाश कर रही है. अंधेरा होने के कारण, शुक्रवार रात सर्च रोक दिया गया, जो आज फिर शुरू किया गया लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है.
SDRF की टीम नदी में तलाश कर रही है
बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि युवक संभवतः पानी के तेज बहाव में काफी दूर बह गया है. SDRF की टीम नदी में तलाश कर रही है. अंधेरा होने के कारण, शुक्रवार रात सर्च रोक दिया गया था, जो जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
SDRF की टीम अपने स्तर से युवक को तलाश करने के लिए जांच शुरू कर दी है. कभी-कभी सोशल मीडिया की दुनिया में लाइक्स और रील्स की होड़ में लोग ऐसा कुछ कर बैठते हैं, जो न सिर्फ उनेहें महंगा पड़ता है बल्किक परिवार वालों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ता है.
Source: IOCL





















