Khandwa News: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर हमला, कहा- खत्म हो चुकी है पार्टी
MP News: बीजेपी प्रत्याशी अमृता यादव के नामांकन में पहुंचे पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस में अच्छे, शालीन और खानदानी लोग नहीं रह सकते. कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.

Panchayat Election MP 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. खंडवा में स्थानीय निकाय की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अच्छे, शालीन और खानदानी लोग नहीं रह सकते. कांग्रेस पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. दरअसल कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के बीच खंडवा में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अमृता यादव के नामांकन में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने यहां का कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस में शालीन लोग नहीं रह सकते- विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी दलों ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की खंडवा मेयर प्रत्याशी अमृता अमर यादव का नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो चुकी है, कोई भी अच्छे शालीन और खानदानी लोग कांग्रेस में नहीं रह सकते. उन्होंने यह बात इसलिए कही क्योंकि खंडवा का एक प्रतिष्ठित परिवार कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गया है.
MP में बिना हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाना पड़ सकता है भारी! अब देना होगा इतना जुर्माना
खंडवा पहले एक गांव की तरह था
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि खंडवा पहले एक गांव की तरह था. लेकिन बीजेपी को सरकार इसी अब मेट्रो शहर की राह पर ले आई है. पहले यहां खबर सड़कें हुआ करती थीं और पानी की समस्या होती थी. लेकिन हमारी परिषद ने खंडवा को इंदौर की तरह नर्मदा जल की सौगात दी है. बता दें कि यही नर्मदा जल इस बार भी खंडवा में निकाय चुनाव का अहम मुद्दा बना हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























