MP Rain: भारी बारिश ने कई जगह दी भीषण गर्मी और उमस से राहत, यहां जानिए रक्षाबंधन के दिन कैसा रहेगा मौसम
MP: मौसम विशेषज्ञों ने रक्षा बंधन पर भारी बारिश की संभावना जतायी है. बीते 24 घंटे में ग्वालियर चंबल संभाग से लेकर मालवा तक कई स्थानों पर जोरदार बारिश हुई है. बारिश का ये दौर 11 अगस्त तक चल सकता है.

MP Weather: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश कम हो गई थी. बारिश न होने की वजह से लोग गर्मी और उमस से परेशान थे. भीषण गर्मी की वजह से बीमारियों का दौर भी शुरू हो चुका था, लेकिन पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा के साथ-साथ जोरदार बारिश हुई है. मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं की वजह से शहर का मौसम सुहावना हो गया है. तापमान और प्रदूषण में भी गिरावट दर्ज की गई है. ग्वालियर चंबल संभाग से लेकर मालवा तक कई स्थानों पर बारिश होने की जानकारी मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने 9-11 अगस्त के बीच कई जगह भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने दी खुशखबरी
इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों को खुशखबरी दी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू होने वाला है. विभाग ने 9 अगस्त से लेकर 11 अगस्त के बीच जोरदार बारिश की संभावना जताई है. इस बार रक्षा बंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. मौसम विभाग की माने तो रक्षा बंधन पर भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
अब तक प्रदेश में हुई सामान्य से अच्छी बारिश
बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश में औसत 21 इंच बारिश हो चुकी है, जोकि सामान्य से अच्छी मानी जा रही है. मौसम विशेषज्ञों ने इस बार रक्षाबंधन पर भारी बारिश की संभावना जताई है. विशेषज्ञों ने कहा कि जिस प्रकार का माहौल वातावरण में तैयार हो रहा है वह बारिश के सिस्टम को सक्रिय कर रहा है, जिसके चलते आने वाले 1 हफ्ते में तेज बारिश की पूरी-पूरी संभावना है. मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित मालवा के कई इलाके और निर्माण क्षेत्र इस समय भरपूर बारिश के दौर से गुजर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Indore Corona Update: इंदौर शहर में कोरोना के केसों में आ रही है गिरावट, अभी भी हैं 486 एक्टिव केस
Bhopal News: लोन के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं ऐप, अश्लील वीडियो भेजकर कर रहे हैं ब्लैकमेल
Source: IOCL





















