Singrauli News: चारपाई पर बैठने के मामूली विवाद में 55 साल के बुजुर्ग की हत्या, आरोपी फरार
Singrauli Crime News: बुजुर्ग एक दुकान पर सामान लेने गया था. वहीं पास में पड़ी एक चारपाई पर वह बैठ गया. तभी आरोपी ने उसे चारपाई से उठने के लिए कहा.

MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) में चारपाई पर बैठने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. बेहद हैरान करने वाला यह मामला जिले के चितरंगी ब्लॉक के आदिवासी इलाके में लगने वाले बूढ़ाडोल गांव का है. बूढ़ाडोल निवासी कैरा सिंह गोंड गांव की ही एक दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. दुकान के बगल में रखी एक चारपाई पर वह बैठ गया.
आरोप है कि इसी दौरान फूल सिंह नाम का शख्स वहां आया और बुजुर्ग से चारपाई से उठने के लिए कहने लगा. वह बुजुर्ग के साथ गाली गलौज करने लगा. चारपाई को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने बुजुर्ग पर पहले लाठी डंडे से हमला किया और फिर चाकू से उसे लहूलुहान कर दिया. वारदात को देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. वारदात मंगलवार (7 जून) रात की बताई जा रही है.
बुरी तरह घायल कैरा सिंह को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. बुजुर्ग घरवाले गमजदा हैं.
यह भी पढ़ें- Balaghat Well News: बालाघाट में दर्दनाक हादसा, कुएं में उतरे 5 युवकों की जहरीली गैस से मौत
पुलिस अधिकारी ने यह कहा
मामले को लेकर जिले के उपकप्तान अनिल सोनकर ने बताया कि मामूली विवाद में हत्या करने की घटना हुई है. पुलिश ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी. बता दें कि वारदात के बाद से इलाके के लोग सन्न हैं. सबकी नजर इसी पर है कि पुलिस आरोपी कब गिरफ्तार करेगी.
यह भी पढ़ें- MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान के इन सवालों का जवाब नहीं दे पाए डीईओ, फिर जो हुआ...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























