MP Corona News: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 171 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या 900 के पार
MP News: मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 171 नए मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा 900 पार कर गया है. इंदौर में सबसे ज्यादा 435 एक्टिव केस हैं.

MP Corona Cases: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) के सक्रिय मरीजों (Corona Active Patients) की संख्या 900 के पार हो गई है. ज्यादातर जिलों में कोरोना सक्रिय मरीज निकल रहे हैं. सबसे ज्यादा मरीज इंदौर (Indore) और भोपाल (Bhopal) के बाद अब जबलपुर (Jabalpur) में भी सामने आने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 171 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7,298 लोगों के सैंपल लिए गए थे. कोरोना पॉजिटिविटी दर 2.3 फीसदी तक पहुंच गई है. इससे स्पष्ट है कि 100 मरीजों के सैंपल लेने पर दो से ज्यादा मरीज पॉजिटिव निकल रहे हैं. ताजा आंकड़े के मुताबिक, प्रदेश सक्रिय मरीजों की संख्या 901 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग लगातार बढ़ रहे मरीजों के आंकड़े पर नजर रख रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 127 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है. हालांकि, इंदौर और भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. इंदौर में सक्रिय मरीजों की संख्या 435 तक पहुंच गई है जबकि भोपाल में 179 सक्रिय मरीज हैं. तीसरे नंबर पर जबलपुर है, जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 84 है.
यह भी पढ़ें- Watch: इंदौर में 18 घंटे की लगातार बारिश से बिगड़े हालात, कागज की नाव की तरह पानी में बह गई कार
कहां निकले कितने मरीज
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के जो 171 मरीज सामने आए हैं, उनमें रतलाम में एक, राजगढ़ में एक, रायसेन में एक, नरसिंहपुर में चार, मुरैना में एक, खंडवा में तीन, कटनी में दो, जबलपुर में 15, इंदौर में 71, होशंगाबाद में दो, हरदा में दो, ग्वालियर में चार, डिंडोरी में एक, धार में एक, दतिया में दो, दमोह में पांच, बुरहानपुर में दो, भोपाल में 35, सागर में एक, सीहोर में आठ, उज्जैन में एक और टीकमगढ़ में एक नया मरीज कोरोना संक्रमित निकला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























