मध्य प्रदेश की आय बढ़ाने और टीमवर्क पर नए सीएस ने दिया जोर, पहली बैठक में जारी किए ये निर्देश
Bhopal News: अधिकारियों के साथ पहली बैठक में नये मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि अधिकारी सरकारी कामकाज की प्रक्रिया को सरल बनाएं. गैर जरूरी दस्तावेजी कार्रवाई करने से बचना चाहिए.
MP News: मध्य प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन एक्शन मोड में हैं. पदभार ग्रहण करने के साथ उन्होंने सरकारी कामकाज पर जोर देना शुरू कर दिया है. अधिकारियों के साथ पहली बैठक में मुख्य सचिव ने प्रदेश की आय बढ़ाने और टीमवर्क पर फोकस किया. उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज को सरल बनाने की जरूरत है. अधिकारियों को गैर जरूरी दस्तावेजी कार्रवाई करने से बचना चाहिए.
नये मुख्य सचिव ने कहा कि एक दूसरे के संपर्क में रहकर टीमवर्क करने की जरूरत है. सामंजस्य से किये गये काम के अच्छे परिणाम भी सामने आएंगे. अधिकारी राज्य की आय बढ़ाने वाले साधन और स्रोत तलाश करें. योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय अधिकारियों से संपर्क और संवाद बनाये रखा जाना चाहिए.
नए चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन ने ली पहली बैठक
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास पर संतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि सूबे में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों को सहयोग और सुविधा उपलब्ध कराये जायें. निवेश आने से मध्य प्रदेश के लोगों को रोजगार मुहैया होंगे. बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, मलय श्रीवास्तव, एसएन शर्मा, अशोक वर्णवाल, मुख्य सचिव नीरज मंडलोई, अनुपम राजन, शिवशेखर शुक्ला, राघवेंद्र सिंह, संजय गोयल, अपर मुख्य सचिव के गुप्ता, स्मृति भारद्वाज, रश्मि अरुणशमी, दीपाली रस्तोगी, अमित राठौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
अधिकारियों ने दिया संबंधित विभागों का ब्योरा
बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने कृषि, गृह, जेल, परिवहन, जघन्य अपराधों की फॉरेंसिक जांच, मध्य प्रदेश सुधारात्मक सेवाएं एवं बंदीगृह अधिनियम के बारे में जानकारी दी. टाइगर रिजर्व एवं नए सेंचुरी पार्क, टाइगर मैनेजमेंट, सिंहस्थ 2028 की तैयारी, पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन, भोपाल-इंदौर मेट्रो, आत्मनिर्भर निकाय बनाने, पीएम उषा, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत यूनिफॉर्म, साइकिल, लैपटॉप, स्कूटी वितरण की भी समीक्षा की गयी.
ये भी पढ़ें-
MP में सर्दी की दस्तक से पहले गर्मी-उमस ने किया परेशान, इन शहरों में 35 डिग्री के पार पारा