MP में PM मोदी का धुंआधार चुनावी प्रचार, आज सागर, हरदा में जनसभा और भोपाल में रोड शो
MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. इस दौरान आज पीएम मोदी भोपाल में रोड शो करेंगे तो वहीं सागर और हरदा में सभा को संबोधित करेंगे.

MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के रण के बीच अब भारतीय जनता पार्टी का फोकस दूसरे-तीसरे चरण की सीटों पर आ गया है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन में दो बार एमपी के दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश के सागर, हरदा और भोपाल आएंगे, जबकि कल गुरुवार को मुरैना में जनसभा का आयोजन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरदा और सागर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि राजधानी भोपाल में रोड शो आयोजित होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी 11 संसदीय सीटों को साधने का प्रयास कर रही है. पीएम मोदी की सभाओं के स्थान इस तरह से तय किए गए हैं कि इससे 26 अप्रैल को मतदान वाली सीटों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ सके. पीएम मोदी के इस दौरे से प्रदेश की 11 सीटें जिनमें भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, टीकमगढ़, खजुराहो, सागर, दमोह, मुरैना, ग्वालियर और भिंड सीटें सीधे तौर पर कवर होंगी.
साल भर बाद फिर आएंगे बड़तूमा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले सागर आएंगे, सागर में बड़तूमा में जनसभा का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते साल ही बड़तूमा आए थे, तब उन्होंने संत रविदास जी के मंदिर का भूमिपूजन किया था. मंदिर का निर्माण जारी है. इस स्थान पर जनसभा से पीएम मोदी बसपा के प्रभाव वाले अनुसूचित जाति वर्ग को बीजेपी के पक्ष में करने का प्रयास करेंगे. सागर की यह सभा बुंदेलखंड की सभी सीट, जिनमें टीकमगढ़, खजुराहो, सागर और दमोह पर असर डालेगी.
पीएम मोदी के 17 दिन में 6 दौरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 16 दिन में आज पांचवां दौरा है, जबकि कल पीएम मोदी फिर आएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री 17 दिन में 6 बार मप्र के दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले 7 अप्रैल को जबलपुर आए थे, जहां रोड शो आयोजित किया था, जबकि 9 अप्रैल को बालाघाट में रैली, 14 अप्रैल को पिपरिया में रैली, 19 अप्रैल को दमोह में रैली, आज 24 अप्रैल को सागर, हरदा और भोपाल में, जबकि कल 25 अप्रैल को मुरैना दौरे पर रहेंगे.
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: वोट दीजिए और फ्री में उठाइए इंदौरी पोहे-आइसक्रीम का लुफ्त, 56 दुकानों की अनोखी पहल
Source: IOCL























