MP News: चुनावी साल में मौसम की मार पर राजनीति शुरू, सीएम के ऐलान पर कांग्रेस ने किया कटाक्ष
MP Lok Sabha Election 2024: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने मुख्यमंत्री के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि किसानों का पिछला अनुभव ठीक नहीं रहा है.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले मौसम की मार से परेशान किसानों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है की मौसम की वजह से किसानों को किसी प्रकार का नुकसान होता है तो ऐसी स्थिति में सरकार किसानों के साथ खड़ी है. कांग्रेस के बयान पर बीजेपी मुख्यमंत्री के बयान पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस के मुताबिक पिछले कई सालों से किसानों को आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है.
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. सब्जियों पर भी मौसम की मार का असर पड़ा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बयान दिया है कि जब भी संकट की घड़ी होती है, बीजेपी सरकार किसानों के साथ खड़ी रहती है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह भी कहा कि अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
मगर मुआवजा नहीं मिला है
उन्होंने यह भी कहा कि गेहूं खरीदी में किसानों को दिक्कत आ रही है, वहां भी किसानों की समस्या दूर करने के लिए स्थानीय प्रशासन को आदेश दे दिए गए है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने मुख्यमंत्री के बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि किसानों का पिछला अनुभव ठीक नहीं रहा है.
सरकार की ओर से हर बार उन्हें आश्वासन मिलने आया है मगर मुआवजा नहीं मिला है. इस बार भी किसानों को मुआवजे की दरकार है. मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
गेहूं को कवर्ड एरिया में रखने के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीदी चल रही है. इस दौरान 80 फ़ीसदी गेहूं कवर्ड एरिया में पहुंच चुका है, जबकि 20% गेहूं जो कि खुले में पड़ा है, उसे भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के निर्देश दे दिए गए है. अधिकारियों से यह कहा गया है कि किसानों को गेहूं खरीदी के दौरान किसी प्रकार की समस्या नहीं आए. इसके अलावा समर्थन मूल्य में खरीदा गया गेहूं भी सुरक्षित स्थान पर रखा जाए.
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव बोले, 'अबकी बार, छिंदवाड़ा पार', इस सीट पर बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















