इंदौर में हथियार लहराते गुंडों का आतंक! पुलिस ने सिखाया 'अपराध पाप है' का पाठ
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में हथियार लहराते हुए रील बनाकर दहशत फैलाने वाले 4 युवक गिरफ्तार. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की. पूछताछ में नेटवर्क की जांच जारी.

मध्य प्रदेश के इंदौर आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी इलाके में हथियार लहराते हुए रंगदारी दिखाने वाले बदमाशों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में कुछ युवक गलियों में खुलेआम हथियार लेकर घूमते और रील बनाते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इन युवकों का मकसद सोशल मीडिया के जरिए इलाके में खौफ पैदा करना था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
आजाद नगर थाना पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर चार युवकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने हथियार कहां से खरीदे और उनके पीछे कौन लोग हैं.
वायरल वीडियो में बदमाशों के जरिए लिखा गया था कि "सुधरना चाहो तो लोग सुधरने नहीं देते, अब झेलो पापा को", साथ ही अपशब्द भी लिखे गए थे. वहीं, पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद पुलिस ने भी उनका एक वीडियो जारी किया है, जिसमें चारों बदमाश कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते हुए कहते नजर आए कि "अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है.
युवकों का इरादा सोशल मीडिया पर रील बनाकर दहशत फैलाना था
DCP विनोद मीणा ने बताया कि इन युवकों का इरादा सोशल मीडिया पर रील बनाकर दहशत फैलाना था, लेकिन पुलिस की तत्परता से समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से लाए गए और इस नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हो सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















