MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी, दो जिलों के कलेक्टर समेत 6 IAS का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
MP News: मध्य प्रदेश में दो जिलों के कलेक्टर समेत छह आईएएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी हुआ है. इसी प्रकार पदस्थापना के लिए प्रतिक्षारत सौम्या आनंद को भी पोस्टिंग मिल गयी है.
MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक सर्जरी की है. दो जिलों के कलेक्टर समेत 6 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तबादला आदेश जारी हुआ है. प्रदेश सरकार ने दो जिलों के कलेक्टर बदल दिए हैं. श्योपुर के कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को निवाड़ी भेजा गया है. निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को राज्य कृषि विपणन बोर्ड में अपर संचालक के पद पर तैनात किया गया है. तबादला लिस्ट के मुताबिक लोकेश कुमार जांगिड़ को श्योपुर से हटाकर निवाड़ी का कलेक्टर बनाया गया है.
निवाड़ी के कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा राज्य कृषि विपणन बोर्ड में अपर संचालक बनाये गये हैं. किशोर कुमार कन्याल को श्योपुर का कलेक्टर बनाया गया है. 2013 बैच के आईएएस अधिकारी किशोर कुमार कन्याल वन विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात थे. शाजापुर में कलेक्टर रहने के दौरान किशोर कुमार कन्याल का वाहन चालक से विवाद हो गया था. बैठक में उन्होंने वाहन चालक की औकात दिखाने की धमकी दी थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए किशोर कुमार कन्याल को शाजापुर से हटाकर भोपाल अटैच कर दिया था.
दो जिलों के कलेक्टर समेत 6 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने तबादला आदेश जारी किया है. इसी प्रकार पदस्थापना के लिए प्रतिक्षारत सौम्या आनंद को भी पोस्टिंग मिल गयी है. सौम्या आनंद की नई तैनाती शहडोल में सहायक कलेक्टर के पद पर की गयी है. 2022 के आईएएस अधिकारी कार्तिकेय जायसवाल को भी सहायक कलेक्टर बनाकर बालाघाट भेजा गया है. वर्तमान में कार्तिकेय जायसवाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव पर पर तैनात थे. वन विभाग में अवर सचिव विशाल धाकड़ को धार का सहायक कलेक्टर बनाकर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-