Exclusive: ईज़ माई ट्रिप के को-फाउंडर रिकांत पित्ती ने बताए MP ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के फायदे, टूरिज्म पर क्या कहा?
MP Investors Summit 2025: ईज़ माई ट्रिप के को फाउंडर रिकांत पित्ती ने कहा कि MP में इलेक्ट्रिक बस मैन्यूफैक्चरिंग में संभावनाएं दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि एमपी में टूरिज्म की भी बहुत संभावनाएं हैं.

MP Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान समिट की डिटेल शेयर की. साथ ही इस दौरान उन्होंने कई बड़े उद्योगपतियों से भी मुलाकात की. इस कार्यक्रम में ईज़ माई ट्रिप के को फाउंडर रिकांत पित्ती भी शामिल हुए. रिकांत पित्ती ने भोपाल में होने वाले इस ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के फायदे बताए.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में रिकांत पित्ती ने कहा, "मध्य प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं. हमने अभी मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी मुलाकात की है. एमपी में टूरिज्म को लेकर बहुत संभावनाएं हैं. मध्य प्रदेश में पूरे देश और दुनिया से 11 करोड़ टूरिस्ट आते हैं, अब मौका है कि हम कैसे इस 11 करोड़ को 20 करोड़ कर सकते हैं."
'एमपी टूरिज्म की मार्केटिंग में करेंगे मदद'
हमारी सीएम से बात हुई कि हम कैसे मध्य प्रदेश टूरिज्म की मार्केटिंग में मदद कर सकते हैं. हमारी स्प्री होटल के नाम से एक यूनिट है जिसमें हमारे 40 होटल चल रहे हैं. हमारी चर्चा हुई कि हम कैसे वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर बना सकते हैं और कैसे ईको फ्रैंडली रिजॉर्ट बना सकते हैं, जिससे हम टूरिज्म को और बेहतर कर सकें.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का फायदा बताते हुए कहा, "ऐसे समिट से समझने को मिलता है कि फिलहाल उस राज्य में क्या-क्या संभावनाएं हैं. आप उन संभावनाओं को पूरा कर सकते हैं. साथ ही ऐसे समिट में काफी लोगों से मिलना होता है."
'इलेक्ट्रिक बस मैन्यूफैक्चरिंग में संभावनाएं'
मध्य प्रदेश में हमें इलेक्ट्रिक बस मैन्यूफैक्चरिंग में भी संभावनाएं दिख रही हैं. हमने छह महीने पहले ईजी ग्रीन मोबिलिटी के नाम से कंपनी लॉन्च की थी, इसमें हम इलेक्ट्रिक बसें मैन्युफैक्चर करने की तैयारी कर चुके हैं. हमारा विचार है कि हम कैसे मध्य प्रदेश में हमारा प्लांट स्टेब्लिश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL






















