Global Investors Summit: विदेशी मेहमानों के लिए एयरपोर्ट पर खास सजावट, इंदौर और भोपाल में ऐसी हैं तैयारियां
Global Investors Summit: भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सरकार तैयारियों में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेश दौरे से लौटने के बाद तैयारियों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

MP Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है. भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट की साज सज्जा पर विशेष रूप से सरकार का फोकस है. विदेशी मेहमानों और वीआईपी के लिए लाउंज बनाया जा रहा है.
दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाली है. लाउंज में विदेशी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था होगी. इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे विदेशी मेहमानों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर या छोटे विमान का इस्तेमाल होगा.
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट से विदेशी मेहमानों को भोपाल तक ले जाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि मोहन यादव की सरकार प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए गंभीर है. विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने प्रोत्साहन देने का ऐलान किया है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की चल रही तैयारी
सरकार का कहना है कि राज्य की औद्योगिक नीति में भी परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नए उद्योगों को स्थापित करने में रुकावट बने नियम बदले जाएंगे. अब 30 दिनों में नया उद्योग शुरू करने की नीति पर सरकार ने काम शुरू कर दिया है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद कर मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निवेशकों और उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए खुद विदेश का दौरा किया. उन्होंने जापान सहित कई देशों के निवेशकों को मध्य प्रदेश में आमंत्रित किया है. उम्मीद की जा रही है कि 500 से ज्यादा विदेशी उद्योगपति ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने मध्य प्रदेश की धरती पर सकते हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















