Dhar Torch Rally: धार में यूनियन कार्बाइड के कचरे के विरोध में निकाली गई टॉर्च रैली, लोगों को सता रहा इस बात का डर
Dhar Torch Rally news: धार जिले में यूनियन कार्बाइड कचरे के निपटान के खिलाफ टॉर्च रैली निकाली गई. लोगों ने स्वास्थ्य जोखिमों पर चिंता जताई है. वहीं प्रशासन ने कहा है कि कचरा अब हानिकारक नहीं है.

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले में रविवार (9 फरवरी) को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने टॉर्च रैली निकाली. यह टॉर्च रैली पिथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान के खिलाफ निकाली गई थी. प्रदर्शनकारियों ने 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे के निस्तारण का विरोध करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य पर काफी गंभीर असर पड़ सकता है और इलाके में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है.
उनका कहना है कि यह कचरा भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ा है, जिसमें 2-3 दिसंबर 1984 की रात जहरीली गैस रिसाव से 5,479 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग बीमार हो गए थे. प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा है कि पिथमपुर पहले से ही एक औद्योगिक क्षेत्र है, जहां प्रदूषण की समस्या आम दिनों में भी बनी रहती है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले से ही बेसिक मेडिकल सुविधाओं की कमी है, जिससे भविष्य में बड़ा स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो सकता है. वहीं विरोध कर रहे लोग बैठकों और पोस्टकार्ड अभियान के जरिए प्रशासन को लगातार अपनी आपत्ति भेज रहे हैं. टॉर्च रैली में महिलाओं सहित कई स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया और प्रशासन से इस कचरे को किसी दूसरी सुरक्षित जगह पर नष्ट करने की मांग की है.
'यूनियन कार्बाइड कचरा अब नहीं है हानिकारक'
दूसरी ओर, प्रशासन और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि वैज्ञानिक प्रमाणों के अनुसार, यह कचरा अब हानिकारक नहीं है और इसके निपटान से पर्यावरण या मानव स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं होगा. प्रशासन ने जागरूकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की है, लेकिन लोग इस दावे से सहमत नहीं हैं. लगातार बढ़ते विरोध के बीच अब यह देखना होगा कि सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार करती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- MP: भोपाल के मोती नगर इलाके में JCB से ढहाई गईं 100 से अधिक दुकानें, जानें- क्या है वजह?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















