MP Election 2023: दिग्विजय सिंह का BJP पर कटाक्ष, बोले- 'PM मोदी कितनी भी रैली कर लें कांग्रेस को नहीं हरा पाएंगे'
Madhya Pradesh: दिग्विजय सिंह ने कहा कि, बीजेपी के नेताओं को भी इस बार लगने लगा है कि, उन्हें इस बार हराना है. इसलिए अब बीजेपी के नेता भी कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं.

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि, मध्य प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि, बीजेपी को इस बार हराना है. ऐसा बीजेपी के नेताओं को भी लगने लगा है, इसलिए अब बीजेपी के नेता भी कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. पीएम मोदी अब मध्य प्रदेश में कितनी भी रैली कर लें कांग्रेस को हरा नहीं पाएंगे. मेरी आज अदालत में पेशी है मेरे ऊपर बीजेपी ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. बीजेपी मुझे झूठे प्रकरण में फसाना चाहती है, मेरे खिलाफ गलत मुकदमे दर्ज करके मुझे बीजेपी फंसाना चाहती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























